
रक्सौल ।(vor desk)।भारत नेपाल मैत्री संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायंस अमित थापा ने काठमांडू से हैदराबाद की यात्रा बाइक के द्वारा शुरू की है।इस क्रम में रक्सौल बॉर्डर पहुंचने पर उनका लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्वागत किया गया।
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 325 L काठमांडू के हंगर प्रोजेक्ट चीफ लायन अमित थापा जो लायंस क्लब प्रयासनगर, काठमांडू के सदस्य भी हैं,इस सद्भावना यात्रा पर निकले हैं।आज गुरुवार को रक्सौल में उनका आगमन हुआ।श्री थापा हैदराबाद में आयोजित लायंस इंटरनेशनल के कार्यक्रम 52 एनडी इसमें फोरम में भी शामिल होंगे जो की 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा।बाइक चला कर इतनी दुरी की यात्रा करना भारत नेपाल संबंध को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करेगा।रक्सौल में क्लब सचिव बिमल सर्राफ ,लायन नारायण रुंगटा,लायन पंकज बरनवाल,लायन हेमंत अग्रवाल ने उनका अभिवादन किया। पंकज सिनेमा के परिसर में दोनों डिस्ट्रिक्ट के विचारों का आदान प्रदान हुआ तत्पश्चात एक दूसरे को लायंस डिस्ट्रिक्ट पिन एवं क्लब पिन देकर सम्मानित किया गया।


फिर मिलने के वादे के साथ उनकी बाइक को सम्मान देते हुए बिदा किया गया।लायन थापा ने सभी लायन सदस्यों को काठमांडू आने का न्योता भी दिया।लायन थापा एक बहुत ही कुशल बाइकर्स भी हैं।जिसकी जानकारी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी।