
रक्सौल।(vor desk)।बिहार में करीब आठ वर्षों से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इस कानून को कड़ाई से लागू कराने में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन इसके बावजूद धंधेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब के साथ-साथ अब सुखा नशा भी चोरी छीपे लोगों तक पहुंचा रहे हैं। लगातार नशीले पदार्थों और तस्करों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस कार्रवाई करती आ रही है। इस बार भी बड़ी कार्रवाई की गयी है। दो किलो हेरोइन सहित नशा निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी बरामद हुआ है।पुलिस छापेमारी में हीरोइन बनाने के कारखाने का भी पर्दाफाश हुआ है।पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर मोतिहारी पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान करीब 7 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई रामगढ़वा थाना क्षेत्र और शहर के छतौनी थाना क्षेत्र में की गई है।
बताया जाता है कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। जिसके बाद छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस ने छतौनी थाना क्षेत्र से टाटा पंच वाहन में सवार दो तस्करों को दबोचा और उनके पास से दो किलो हेरोइन जब्त किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की। जिसकी निशानदेही पर रामगढ़वा थाना क्षेत्र में छापेमारीं की गई। जिसमें टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से ब्राउन शुगर बनाने का केमिकल(5लिटर एसिटिल क्लोराइड) आदि बरामद किया गया है।

बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 7 करोड़ रूपए है। गिरफ्तार तस्करो में दो वैशाली जिले का रहने वाला है,जिसकी पहचान वैशाली के बिठौला निवासी रत्नेश कुमार मिश्र एवं रोहना निवासी धर्मवीर कुमार पांडे के रूप में हुई।वहीं,राम गढ़वा से पकड़े गए अन्य तीन की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर निवासी सुमित कुमार उर्फ रूपेश ,लक्ष्मीपुर निवासी सर्वेश यादव और योगवालिया निवासी रंजरत प्रसाद यादव के रूप में हुई है।
इस बारे में जारी प्रेस नोट में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच और अग्रतर करवाई हेतु एस आई टी टीम गठित की गई है ।छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने किया।जबकि, छतौनी थानाध्यक्ष धनज्जय कुमार,रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित पुलिस एवं एन सी बी अधिकारी ,पुलिस बल टीम में शामिल थे।उन्होंने कहा कि मोतिहारी पुलिस पूर्ण नशा बंदी ,नशीले पदार्थो के रोकथाम हेतु प्रतिबद्ध है।