
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल बॉर्डर पर तस्करी के गांजा की खेप बरामद हुई है। गांजा की तस्करी इन दिनों बॉर्डर पर बढ़ गई है। काफी समय के बाद कस्टम टीम ने उक्त बरामदगी की।इस बार खाली गैस टैंकर(बुलेट) से यह गांजा बरामदगी की गई।ये गैस टैंकर नेपाल से भारत लौट रहे थे। गैस टैंकर के केबिन से एक क्विंटल 47 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों गैस टैंकर के चालकों को भी कस्टम के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रक्सौल कस्टम उपायुक्त रामानंद सिंह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिए गए निर्देश के तहत आईसीपी रोड में आइसीपी गेट के पास हुई। कस्टम टीम ने एसएसबी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस टैंकर के दोनों ट्रकों की जांच की और केबिन के टूल बॉक्स से गांजा को बरामद किया।
दोनों चालकों की पहचान झारखंड के कोडरमा निवासी संजय पासवान( 34)और बहादुर यादव (33)के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
बरामद गांजा की कीमत 88 लाख 35 हजार बताई जा रही है।जबकि, एल पी जी टैंकर संख्या एन एल 02एल 3908 को जब्त कर लिया गया है,जिसकी कीमत 80लाख आंकी गई है।कस्टम अधिकारियों के मुताबिक,इसकी कुल कीमत 1करोड़ 68 लाख35हजार रुपए आंकी गई है।