Tuesday, April 8

एसएसबी और नकरदेई पुलिस ने संयुक्त अभियान में 278ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार

आदापुर।(vor desk)।भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में लगी एस एस बी और नकरदेई थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ चार नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।उनके पास से 278 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरगंज महानगरपालिका के वार्ड नंबर-12 निवासी विशाल कुमार, वार्ड नंबर-6 रेश्मकोठी निवासी आयुष अग्रवाल, बारा जिला के नीतनपुर निवासी रामकिशोर साह कानू व पर्सा के रामटोल निवासी राजेश प्रसाद यादव के रूप में हुई है।

चारों आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

बता दें कि इससे पहले भी वहां मादक पदार्थ की खेप बरामद हो चुकी है।स्मैक और ब्राउन शुगर कारोबार और तस्करी के मामले यह क्षेत्र काफी बदनाम रहा है। एसपी स्वर्ण प्रभात के आने के बाद लगातार करवाई हो रही है,जिससे खलबली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!