
रामगढ़वा।(vor desk)।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मंगलपुर पटनी पंचायत के बाड़ी मिश्रौलिया गांव में बुधवार की दोपहर अचानक हुई आग लगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गए। इस घटना में अनाज,कपड़ा,गहना,कीमती सामान सहित लाखों की संपत्ति की क्षति हो गया।आगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस बारे में स्थानीय मुखिया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
इसमें सुरेश पासवान और शिव पासवान का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तब तक दो घरों जल कर खाक हो गए। अग्निशमन को इसकी सूचना दी गई थी,किंतु सड़क खराब होने के कारण अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी। मुखिया अशोल कुमार सिंह ने बताया कि इसकी सूचना रामगढ़वा अंचलाधिकारी को भी दी गई है,ताकि, राहत सहित अन्य अग्रतर करवाई हो सके।