Tuesday, April 8

राम मंदिर बनने के बाद पहली राम बारात के दर्शन की थी उत्सुकता,विशेष प्रसाद पाने की लगी थी होड़!

बीरगंज से विदाई के बाद रक्सौल में वर-वधु श्री राम- सीता विवाह रथ यात्रा का स्वागत दृश्य कर रहा था भाव विभोर

रक्सौल।(vor desk)।अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह पहली श्री राम जानकी विवाह बारात यात्रा थी,जिसकी झलक पाने को आम जन आतुर थे।यही कारण है कि नेपाल हो या भारत ,जहां से भी यह बारात गुजरी अद्भुत स्वागत हुआ और यह ऐतिहासिक यात्रा यादगार बन गई।राम जानकी रथ पर प्रभु श्री राम और जानकी की प्रतिमा के दर्शन पूजन के साथ ही प्रभु श्री राम,जानकी,लक्षमण, भरत शत्रुघ्न की झांकी की झलक पाने को लोग बेताब दिखे।नदियों पूजन अर्चन व आशीर्वाद लेने की होड़ के बीच नेपाल के बीरगंज से विदाई के बाद रक्सौल में वर-वधु श्री राम- सीता विवाह रथ यात्रा का दृश्य हर्षित कर देने वाला था।लौटती बारात में दक्षिण भारत से आया रथ और नदियों के जल युक्त कलश,हिंदू धर्म प्रचार रथ और झांकी विशेष आकर्षण थे।

रक्सौल के लिए यह आयोजन खास इसलिए था कि नेपाल में विदाई के बाद भारतीय सीमा में प्रवेश उपरांत भारतीय भूमि पर प्रभु श्री राम संग जनक नंदिनी जानकी का वर वधु के रूप में स्वागत होना था।नगरवासी सड़क से ले कर छत तक झलक पाने के लिए नजरे बिछाए बैठे थे।महिलाओ के स्वागत के उत्सुकता को देख कर यह भाव उमड़ रहा था कि चढ़ी अटारहीं देखही नारी,लिए आरती मंगल थारी…नृत्य गीत,मंगल गान ,जयकारे के बीच बने अद्भुत शमां के बीच राम चरित मानस की पंक्ति-‘ गावहीं गीत मनोहर नाना, अति आनन्द ना जाई बखाना!जुलूस में भारत के नायक रघुनायक कौशल्या नंदन राम हैं… है अयोध्या राम की राम जी का सम्मान करें,जिन्हे नही भाता अयोध्या वे अयोध्या से प्रस्थान करें…, चप्पा चप्पा में जय श्री गूंजेगा .भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा जैसे जोश पूर्ण गीत बज रहे थे और हिंदूवादी संगठनों के युवा थिरक रहे थे।मंगल गायन के जरिए राम जानकी का स्वागत गाजे बाजे,नृत्य ,ढोल नगाड़े की थाप के बीच हुआ।लौटती बारात की अगुवाई कर रहे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महा सचिव राजेंद्र सिंह पंकज सहित बारातीयों ने कहा कि मिथिलानगरी में ऐतिहासिक स्वागत सत्कार से धन्य धन्य हो गए। जब उनसे पूछा गया कि
दाढ़ी वाले को मिथिला में गाली खूब मिली,तो श्री पंकज ने कहा कि गाली खाने ही आए थे।गाली में भी प्रेम है।रस है।समर्पण भी है।अयोध्या से मिथिला तक विशेष मंगल उत्सव की गंगा में हम डुबकी लगाने आए थे,लगाए भी।आनंद मिला।मंदिर बनने के बाद नेपाल और भारत दोनों ओर फिजा बदल गई है।हम नेपाल में मिले आदर सत्कार व प्रेम से अभिभूत हैं।बोर्डर पर दोनो ओर स्वागत का दृश्य अदूभत रहा।


इस क्रम में विहिप (नेपाल)के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ,संगठन मंत्री प्रहलाद रेग्मी,वीरगंज नगर अध्यक्ष ज्योति रूंगटा,विहिप के महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष पिंकी साह सहित बबिता गुप्ता,अनिता कौशिक,सुमन वर्णवाल ,पूजा वर्णवाल सहित अन्य मौजूद रहे।वीरगंज से विहिप बजरंग दल ,नेपाल भारत सहयोग मंच के कार्यकर्ता व महिलाएं भी बारात को विदा करने बॉर्डर तक पहुंचे थे।बारात का स्वागत करने वाले अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख दिग्विजय पार्थ ने बताया कि पांच वर्ष के अंतराल और राम मंदिर बनने के बाद इस महत्वपूर्ण अवसर को लेकर लोगों में है काफी उत्साह रहा।

बता दे कि यह बारात अयोध्या से 26 नवंबर को चली थी,जो 13, दिन के कार्यक्रम के बाद अयोध्या लौटी, वहां भी उत्सव मना। नेपाल के जनकपुर में धनुष तोड़ने व स्वयम्बर जैसे कार्यक्रमों के बाद विवाह पंचमी पर6दिसंबर को राम जानकी विवाह हुआ था।राम कलेवा के बाद दक्षिणा दे कर बारातियों को विदा किया गया।मधेश प्रदेश के मुख्य मंत्री सतीश कुमार सिंह सहित कई मंत्री इस दौरान मौजूद रहे।

विशेष प्रसाद पाने के लिए लगी थी होड़

जनकपुर से लौट रहे बारात में शामिल श्री राम रथ से ज्योर्तिलिंग महा कालेश्वर भगवान का आरती भोग लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया।जिसे पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ रही।यह प्रसाद डिब्बे में पैक था,जो महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति(उज्जैन, एम पी) से विशेष तौर पर बारात आयोजन समिति द्वारा लाया गया था,जो जनकपुर जानकी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लौटती बारात के दर्शनार्थियों को वितरित किया जा रहा था। श्री राम बारात जानकी बारात महोत्सव समिति सूत्रों के मुताबिक,बारात यात्रा के लिए खास तौर पर 1लाख 11हजार 111लड्डू लाया गया था।नेपाल में भी श्रद्धालुओ को वितरित किया गया।

वीरगंज में ठहरी थी बारात ,हुआ खूब स्वागत

रक्सौल।जनकपुर से बारात रविवार की शाम वीरगंज पहुंची थी,जहां वीरगंज वासियों ने शानदार स्वागत किया।गाजे बाजे के साथ जुलूस निकली।महिलाएं मंगल गान के साथ आरती उतारती नज़र आईं।परवानीपुर,घंटाघर, माई स्थान होते नगर परिक्रमा के बाद झांकी युक्त बारात घरीहरवा पोखरी स्थित गोपाल मंडली अतिथि शाला पहुंची,जहां,विहिप (नेपाल) के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह सहित विहिप के माधव राज पाल,रंजित कुमार, कृष्णा चौरसिया ,ज्योति रूंगटा,प्रकाश खेतान , भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक वैध ,आदि के देख रेख में स्वागत सम्मान और अभिनंदन हुआ।वहां राम सीता रंगोली आकर्षण का केंद्र था। रात्रि विश्राम के पूर्व स्वस्तिवाचन कार्यक्रम के बीच त्रेतायुग से ले कर समकालीन रिश्तों तक पर चर्चा परिचर्चा हुई और सनातन धर्म की रक्षा और आपसी एक जुटता पर बल दिया गया।हर्ष जताया गया कि सदियों की प्रतिक्षा के बाद राम मंदिर बना और प्रभु श्री राम संघ जानकी अब उसमे विराज रहे हैं।इस मौके पर बारात यात्रा समिति के संयोजक राजेंद्र सिंह पंकज सहित साधू संतो ,बारातियों को फूल माला, दोशाला के साथ भगवान पशुपति नाथ के प्रिय रुद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत किया गया।ठहराव और भोजन के बाद अहले सुबह ससम्मान नारियल सहित अन्य भेंट आदि दे कर विदा किया गया।इस क्रम में वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने राम जानकी मंदिर परिसर में विदा करते हुए शुभकामनाएं दी।लौटती बारात सोमवार को गहवा माई मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!