
रक्सौल।(vor desk)।शहर के अम्बेडकर चौक पर देश के निर्माण में महती भूमिका निभानेवाले संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 69 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इसका आयोजन अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने किया।मौके पर सैकड़ों लोगों ने बाबा साहेब के जीवनी और कृतित्वों पर प्रकाश डाला तथा उन्हें देश व समाज तथा नारी उत्थान का सच्चा हितैषी करार देते हुए कृतज्ञता प्रकट किया।बतौर मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी शेखर राज ने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का मुख्य साधन बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया तथा लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया। कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को शिक्षित करके ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है।वही,विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी नुरुल्लाह खान ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी बहुजन समाज का एक बड़ा तबका झुग्गी झोपड़ियों और गंदगी के बीच जीवन बसर करने को मजबूर है और वह जीवन के बुनियादी जरूरत शिक्षा से महरूम है,उसे बगैर बाबा साहेब के संघर्षों व ज्ञान से परिचित करा स्कूलों से जोड़े समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है।इसके लिए मंच के सदस्यों को गांव शहर के अभिवंचित समाज के बीच जागरूकता कार्यक्रम को अभियान के रूप में चलाने की जरूरत पर बल देना होगा।वही, मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अभिवंचित वर्गो को नशामुक्त व शिक्षायुक्त करना है,जिससे वह अम्बेडकर के महान कृति संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित होकर अपने हक और अधिकारों को हासिल कर सके तथा देश की एकता और अखंडता के लिए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आडंबर,अंधविश्वास,पाखंडमुक्त समाज के निर्माण में अपना महती योगदान देने में सफल हो।इस मौके पर पूर्व एचएम जगन राम,अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान,नगर अध्यक्ष पंकज पासवान,शिक्षक ताराचंद कुमार,भाग्य नारायण साह,रामप्रवेश साह,सुदामा राम,मनोज चौरसिया सहित अन्य ने बारी बारी बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पार्चन किया।
जनसरोकार और ताजा खबरों के प्रकाशन में अग्रणी पोर्टल vor द्वारा कवरेज के लिए साधुवाद💐💐