Thursday, April 17

बाराती बन कर 40 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची इनकम टैक्स की टीम ,आमोदेई स्थित रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी जारी !

पटना/रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई में मुख्य स्थित रिपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स विभाग के बिहार और झारखंड की टीम ने छापेमारी की है।सूचना मिल रही है कि ईडी और जीएसटी की टीम भी छापेमारी में शामिल है।सुरक्षा दृष्टिकोण से एस एस बी भी पहुंची है।अधिकारियों की टीम शादी का स्टीकर लगे प्राइवेट गाड़ी से बरात के शक्ल में छापा मारने पहुंची थी।छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई।अधिकारियों की टीम छापेमारी में जुटी हुई है।इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी को लेकर टीम द्वारा छापेमारी की बात बतायी जा रही है।हालांकि,अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 40 गाड़ियों का एक काफिला बारातियों के शक्ल में रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के गेट पर पहुंची और गेट खुलवाने के बाद मील के अंदर घुसी।उसके बाद अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मील के अंदर बने कार्यालय में अचानक पहुंच कर कागजों और संपत्तियों को खंगालना शुरु किया।उसके बाद मील के अंदर अफरा-तफरी मच गई।अधिकारियों की टीम अभी छापेमारी एवं जांच में लगातार जुटी है और कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।इसमें रक्सौल के मुख्य पथ स्थित बिल्डिंग में सबसे पहले छापेमारी हुई।यह बिल्डिंग हजारीमल हाई स्कूल के बगल में हैं।इसके साथ ही दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की बात सामने आ रही है।सभी अधिकारी आपस में कोडवर्ड में बात कर रहे हैं।इसलिए कुछ पता नहीं चल रहा है। सिर्फ इतना पता चल सका है कि इनकम टैक्स से जुड़े मामले में छापेमारी हुई है।

बतादें कि रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड बहुत कम समय में एक बड़े कंपनी के रुप में उभरी है।इसके चावल की सप्लाई विदेशों में होती है।कई ब्रांड नेम से यहां हाफ ब्वायल और फुल ब्वायल समेत कई तरह के चावल तैयार होता है।बताया जाता है कि रिपुराज कम्पनी के मालिक रामेश्वर गुप्ता का बहुत पहले गुप्ता डीजल्स नाम का एक दुकान था।कालांतर में हजारीमल हाईस्कुल के बगल में रिलायंस टेलीकॉम की एजेंसी भी चलायी।इसी दौरान रामेश्वर गुप्ता के एक पुत्र रिपुराज की शादी जिला के एक विधायक की पुत्री से हुई।जो विधायक बाद में बिहार सरकार में मंत्री बने और वर्तमान समय में वह अपने क्षेत्र से विधायक हैं।यह उनका छठा टर्म है।विधायक की पुत्री से शादी के बाद इनकी किस्मत खुल गई और किस्मत ने ऐसी पलटी खाई कि आज वह एक ऐसे कम्पनी के मालिक हैं जो कई देश में चावल की सप्लाई करती है।उसी चावल मील पर छापेमारी जारी है।टीम गुप्ता परिवार के विभिन्न फर्म,प्रॉपर्टी,नकदी आदि की गहन जांच में जुटी हुई है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!