
रक्सौल।(vor desk) । लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट , बिहारी फर्स्ट के विजन को जन जन तक पहुंचाकर आगे बढ़ाना है।
यह बातें लोजपा आर के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पांडेय उर्फ लोहा पांडेय ने शहर से सटे लक्ष्मीपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित रक्सौल सांगठनिक जिला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का सम्मान समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।
कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष राजदेव पासवान के कुशल नेतृत्व में सांगठनिक जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के सातों प्रखंडों में प्रखंड , पंचायत एवं बूथ स्तर पर कमिटी का गठन कर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ जीत दर्ज कराने हेतु आज से 12 दिसंबर तक जिलावार पार्टी का संकल्प यात्रा कार्यक्रम शुरू किया गया है। साथ ही खरमास बाद 15 जनवरी से सूबे के सभी विधानसभावार एनडीए गठबंधन की कार्यकर्ता बैठक होनी है। इन दोनों कार्यक्रमों की सफलता हेतु सभी कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील भी की।
श्री पांडेय ने कहा कि संगठन को सक्रिय और गतिशील बनाकर पिछले लोकसभा चुनाव की तरह आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में भी सौ फीसदी स्ट्राइक रेट की तरह जीत दर्ज कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनानी है।
श्री पांडे ने कहा कि रक्सौल में लोजपा पहले से ही मजबूत रही है।अब इसे पार्टी की ओर से सांगठनिक जिला का दर्जा मिला है।यहां नए सिरे से पार्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता पूर्व से ही रही है।आगामी विधान सभा में पार्टी पूरे दम खम में दिखेगी।
कार्यक्रम के अंत में श्री पांडेय ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को माला पहना और नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत वरीय प्रबंधक राजेन्द्र राम ने की।
मौके पर भोला पासवान, अजीत पासवान, शिवम् तिवारी, दीपक दिग्गी, नितेश पासवान, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामनिवास पासवान, राजेश्वर राम, दशरथ प्रसाद एवं नंदू राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।