Sunday, November 24

शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए रक्सौल थाना में नगर परिषद प्रतिनिधियों के साथ बैठक!


रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल थाना परिसर में थाना प्रभारी सह निरीक्षक अभय कुमार के नेतृत्व में रविवार को नगर परिषद के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें नगर के महा जाम की समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। विचार के क्रम में यह तय हुआ कि मोटरसाइकिल स्टैंड, ई रिक्शा, टेंपो स्टैंड एवं रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था अगर की जाए तो जाम की समस्या से बहुत बड़ी राहत पाई जा सकती है ।तत्काल इस विषय पर विचार करते हुए यह तय हुआ कि मोटरसाइकिल स्टैंड के लिए जगह चिन्हित किया गया। पोस्ट ऑफिस के सामने, थाना के सामने ,हजारीमल हाई स्कूल के सामने,एवं ब्लॉक परिसर के सामने नाला पर नगर परिषद स्लैब ढालकर उपयोग करने लायक बनाएगा जिस पर तत्काल मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था की जाएगी ।अन्य वाहनों के लिए इसके कारगर होने के बाद विचार किया जाएगा। साइकिल स्टैंड का संचालन एवं व्यवस्था नगर परिषद करेगी। इस बैठक में थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता के साथ महा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए साइकिल स्टैंड की व्यवस्था सहयोग करेगा वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष काशीनाथ प्रसाद ,रामनिवास भारती एवं वार्ड पार्षद ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि साइकिल के निर्माण के लिए स्लैब का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा और 1 सप्ताह के अंदर इसे क्रियान्वित कर दिया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो0 डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा अगर थाना प्रभारी एवं नगर परिषद निर्णय कर ले कि जाम की समस्या से निजात दिलाना है तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है रोक सके। इसके लिए आत्मबल एवं इच्छाशक्ति की आवश्यकता है जो आज पहली बार दिखाई दे रही है बैठक में सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय उर्फ भगत जी, भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह भाजपा नेता उदय कुमार सिंह राम शर्मा एवं भोला साहू उपस्थित थे ।अभय कुमार ने बताया की अगली कड़ी में ई रिक्शा टेंपो स्टैंड परीक्षा के लिए जगह चिन्हित की जा रही है इसका निर्णय लिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!