
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल जंक्शन से लोहा चोरी मामले में रेल पुलिस फोर्स ने दो नेपाली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग लोहा चोरी कर नेपाल में बेचते थे।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि दो नेपाली और एक रक्सौल निवासी व्यक्ति को पकड़ा गया है जो रेलवे के लोहे की चोरी कर नेपाल की तरफ ले जाने वाले थे। तीनों चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। रक्सौल रेल जंक्शन परिक्षेत्र में भेलवा रेल साइड से आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन चोरों ने बताया कि वह रेलवे के लोहे की चोरी कर नेपाल ले जा रहे थे, जहां कबाड़ वाले से बेच देते।
उन्होंने बताया कि आरपीएफ के उप निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ गश्ती बल ने रक्सौल स्टेशन भेलवा साइड यार्ड की तरफ गश्ती के क्रम में तीन व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। वे अपने कंधे पर प्लास्टिक का बोरा रखकर आ रहे थे। पुलिस बल को देखते ही तीनों घबराकर भागने लगे। आरपीएफ ने इनको घेरकर पकड़ लिया।
पकड़े गए तीनों चोरों की पहचान रक्सौल के बड़ा परेआ मुन्ना महतो उर्फ़ मुन्ना नुनिया उम्र लगभग 38 वर्ष पेसरान- शंकर महतो, नेपाल परसा के इनरवा भवानीपुर निवासी जितेन्द्र दूबे उम्र लगभग 52 वर्ष, पेसरान- आनंद दूबे और नेपाल परसा इनरवा श्रीपुर निवासी संतोष राउत कुर्मी उर्फ़ संतोष पटेल उम्र लगभग 36 वर्ष, पेसरान- मंगल राउत कुर्मी के रूप में हुई। तीनों चोर बोरे में रखकर 57 अदद रेलवे का लोहा पेंडल क्लिप ले जा रहे थे।
पूछने पर चोरों ने बताया कि रेल संपत्ति को रामगढ़वा साइड गेट से उठाकर ले जा रहे थे। इसको वे लोग कहीं छुपा देते तथा बाद में नेपाल ले जाकर किसी कबाड़ वाले के हाथों बेच देते। मौके पर ही तीनों के पास से कुल बरामद 57 अदद रेलवे पेंड्रल क्लिप का जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया। तीनों व्यक्तियों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए रेसुबल के कब्ज़े में लिया गया। उपरोक्त घटना के संबंध में उप निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा रेसुबल पोस्ट रक्सौल द्वारा दिए गए प्राथमिकी के आधार पर रेसुबल पोस्ट रक्सौल पर मु.अ.सं 13/2024 दिनांक 28.11.2024 अंतर्गत धारा 3 RP (UP) ACT विरुद्ध मुन्ना महतो उर्फ़ मुन्ना नुनिया और अन्य पंजीकृत किया गया है।