Monday, April 21

नशा के खिलाफ लगातार अभियान जारी,प्रतिबंधित नशीली दवा और गांजा के साथ पांच गिरफ्तार!

रक्सौल। (Vor desk)। पूर्वी चंपारण पुलिस ने नशा के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।इसी कड़ी में रक्सौल में एक नेपाली ट्रक से प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गई है।यह बरामदगी रक्सौल आई सी पी में कस्टम क्लियरेंस के दौरान बरामद हुई।इस दौरान ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान रक्सौल के वार्ड16 परेऊवा निवासी फिरोज आलम के रूप में हुई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि हरैया थाना की पुलिस टीम और एसएसबी ने उक्त बरामदगी की है।ट्रक से कुल642 बोतल ओनरेकस कफ सिरप( प्रति100 एम एल ) बरामद हुआ,जिसकी कीमत 1लाख5हजार930 रुपए आंकी गई है।

उधर,रक्सौल आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद किया है। रक्सौल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित ओभरब्रिज के पास जांच के दौरान दो व्यक्ति के पास से 55 पीस प्रतिबंधित कप सिरप बरामद हुआ।
इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ पोस्ट के कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि जांच के दौरान दो लोगों को 55 पीस प्रतिबंधित कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रक्सौल के हरैया थाना निवासी सरोज मियां व अजिन्द्रनाथ मजूमदार के रूप में की गयी है।

वहीं, पुलिस टीम ने डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर चौक के रेलवे ढाला से 3किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।इस दौरान गांजा के साथ आदापुर के विशुन पुरवा निवासी संजीत कुमार सिंह और ओम बाबू कुमार को गिरफ्तार किया गया है ।

बता दे कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रग्स और नारकोटिक्स की तस्करी धडल्ले जारी है,जिसके विरुद्ध पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में नशाखोरी और तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!