
रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को संविधान दिवस सह नशामुक्ति दिवस मनाया गया।इस मौके पर राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका की प्रधानाध्यापिका गीता रानी की अध्यक्षता में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तथा संविधान के सम्मान और नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु नारेबाजी की।वही,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरतमही के एचएम छोटेलाल राय की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पार्चन किया।

इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को संविधान की महता और प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से बताया।वही,इस मौके पर छात्र छात्राओं के बीच संविधान हमारा मूल्य धरोहर विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता भी आहूत किया गया तथा नशे के खिलाफ उन्हें जागरूक किया गया।इस मौके पर एचएम छोटेलाल राय, गीता रानी,वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,मुनेश राम, मो.सैफुल्लाह,दिनेश कुमार,संजय कुमार राम,सुरेश कुमार प्रसाद,शिक्षिका रूपा कुमारी,बबिता कुमारी,कविता कुमारी,शालू कुमारी,शिल्पा कुमारी शामिल रही।शिक्षकों ने बच्चों को संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन भी किया और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन समर्पित कर उनके योगदानों को याद किया।