Tuesday, April 22

अम्बेडकर ज्ञान मंच ने मनाया संविधान दिवस, संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर के प्रति जताई गई कृतज्ञता!

रक्सौल।(vor desk)।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर शहर के अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने उपस्थित जनमानस का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश के समस्त नागरिकों को समता,स्वतंत्रता,न्याय बंधुता व भाईचारे पर आधारित समाज के निर्माण की गारंटी देता है।इसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनके जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने कर्तव्य निर्वहन करने चाहिए।यूं तो हमारा लक्ष्य समाज को नशामुक्त,शिक्षायुक्त, स्वस्थ तथा स्वच्छ समाज बनाना है।इसके लिए मंच हमेशा अभिवंचित वर्गो के हक और अधिकार के लिए गांव की गलियों तक पहुंच अंधविश्वास,पाखंड,आडंबर, बाल विवाह, बाल मजदूरी से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।उन्होंने कहा कि संविधान दिवस का आयोजन तभी सफल होगा,जब हर घर संविधान का वाचन एक राष्ट्रीय ग्रन्थ के रूप में सुचारू होगा तथा इसके आलोक में हम भेदभाव रहित निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के केंद्रीय अध्यक्ष
रविंद्र कुमार,अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान,ताराचंद राम,पंकज पासवान,बीरेंद्र राम,चन्दकिशोर पाल,प्रेमचंद कुशवाहा,सोहन राम,रामबाबू यादव,अखिलेशदयाल,राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,मनोज यादव,छोटेलाल चौरसिया,रमेश कुमार,अमन कुमार सहित अन्य ने बारी बारी बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्प अर्पित कर किया तथा उनके योगदानों को सराहाते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।वक्ताओं ने उनकी प्रमुख कृति भारतीय संविधान को राष्ट्रीय ग्रन्थ करार दिया।
कार्यक्रम को बसपा के वरीय नेता चन्दकिशोर पाल,राजद नेता रामबाबू यादव,कांग्रेस के अखिलेश दयाल,भाजपा के राजकिशोर राय उर्फ भगत जी आदि ने उनके जीवनी और कृतित्वों पर प्रकाश भी डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार और संचालन अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!