रक्सौल ।(vor desk)।
रक्सौल पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए नशीले पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।बरामद नशीले पदार्थ में 1.326 किलो ग्राम चरस, 16पीस ऑनरेक्स कफ सिरप,30 पिस नाइट्रोजेएम टेबलेट शामिल है।इस मामले में रक्सौल निवासी तस्कर विकी कुमार और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है। विकी रक्सौल थाना कांड संख्या441/24 और आदित्य रक्सौल थाना कांड संख्या 241/23(महिला प्रताड़ना कांड)में वांछित थे।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है की गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की खरीद बिक्री हो रही है।जिसके बाद त्रिलोकी नाथ सैनिक रोड में छापेमारी हुई, जिसमें उक्त सफलता मिली।
डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में उक्त छापेमारी हुई,जिसमे रक्सौल पुलिस की अपर थानाध्यक्ष एकता सागर,सब इंस्पेक्टर कुमार प्रभात सहित अन्य शामिल थे।उन्होंने कहा है कि पूर्ण नशा बंदी ,नशीले पदार्थो के रोक थाम हेतु मोतिहारी पुलिस प्रतिबद्ध है।