रक्सौल।(vor desk)। कलवार महिला मंच के सदस्यों के संस्था के सामाजिक सरोकार तहत असहायक महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था माहेर ममता निवास में जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया. कलवार महिला मंच की अध्यक्ष अनिता देवी की अध्यक्षता में पहुंची मंच के महिलाओं की टीम के द्वारा माहेर ममता निवास में आवासित महिलाओं की सेवा करते हुए, उनके बीच फूड पैकेट वितरण किया गया. माहेर ममता निवास पहुंचने पर कलवार महिला मंच के पदाधिकारियों का माहेर ममता निवास के स्थानीय प्रबंधक विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व की टीम के द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान मंच की अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है, इसी सोच के तहत हमलोगों ने यहां फूड पैकेट का वितरण किया है और इस सेवा को हमलोग आगे भी जारी रखेगें. मौके पर सिंकू जायसवाल, मुस्कान कुमारी, सुप्रिया बोदरा, विरेन्द्र कुमार सहित अन्य कलवार महिला मंच की सदस्य मौजूद थी. इसकी जानकारी कलवार कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने दी है.