रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में भारतीय ट्रक चालकों से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगा दी गई है,जिससे ट्रक व्यवसायियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।यह वसूली नगर पालिका ,ग्राम विकास समितियों और ट्रैफिक पुलिस के नाम पर लम्बे समय से होती आ रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक,नेपाल के गृह मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर वीरगंज (परसा) सहित देश के सभी जिला प्रशासन को स्थानीय सरकार द्वारा राज मार्ग और सहायक राज मार्ग में विभिन्न कर वसूली को रोकने का निर्देश दिया है।यह निर्देश नेपाल कैबिनेट में हुए निर्णय के आलोक में गृह मंत्रालय के शांति,सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण शाखा के शाखा अधिकृत दिनेश न्योपारने ने पत्र संख्या 685/2024 के तहत जारी किया है।
इस मामले में भारतीय ट्रक चालकों के समूह ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास और भारत के प्रधान मंत्री को आवेदन दे कर अपनी समस्याएं बताते हुए अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की थी।आरोप लगाया गया था कि प्रति दिन सैकड़ो की संख्या में नेपाल जाने वाले भारतीय मालवाहको से मोटी वसूली की जाती है और न देने पर गाली गलौज ,मार पीट और दुर्व्यवहार भी किया जाता है।यह रकम एक हजार रुपए से ज्यादा होती है।सीमा में प्रवेश करने के बाद वीरगंज महानगर पालिका,जीतपुर सिमरा नगर पालिका ,विभिन्न ग्राम विकास समिति और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यह वसूली होती है।कई बार रसीद भी नही दी जाती,जो रशीद दी जाती है,उसमे वसूली गई राशि से कम प्रदर्शित किया जाता है।इससे चालको के आर्थिक और मानसिक शोषण ,दोहन के साथ भारत के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।इस मामले को ले कर वीरगंज ड्राइपोर्ट रोड में भारतीय ट्रक चालकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
इस मामले को ले कर स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अवैध वसूली के साथ-साथ चालकों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं को ले कर वीरगंज स्थित भारतीय दूतावास और,भारतीय पीएमओ, गृह मंत्रालय तक पत्राचार भी किया था ।जिसके बाद रोक पर निर्णय की सूचना के बाद उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हर्ष जताया और कहा कि नेपाल के गृह मंत्रालय ने तुरंत एक पत्र जारी कर अवैध वसूली पर रोक लगा देने से अब हर ट्रिप में 3-4 हजार रुपये की बचत होने लगी है, जिससे भारतीय ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में अत्यधिक प्रसन्नता है।
इधर,इस सराहनीय प्रयास के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह और उनकी सहयोगी साबरा खातुन को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रभात कुमार, दिनेश सिंह, संदीप पटेल, सुभाष पांडेय, नीरज सिंह, नवनीत तिवारी, और बृजकिशोर साह जैसे प्रमुख व्यवसायी उपस्थित थे।(रिपोर्ट/पीके गुप्ता)।