रक्सौल।(vor desk)।दहेज की बलि वेदी पर फिर एक बेटी की जान चली गई ।दहेज लोभियों के द्वारा रक्सौल प्रखंड के भेलाही थाना क्षेत्र के पुरंदरा मौजे गांव में
एक विवाहिता की नृशंस हत्या कर दी गयी है। विवाहिता की हत्या के बाद शव को आनन-फानन में दाह-संस्कार करने की तैयारी में जूटे ससुराल वालों के इरादे की खबर विवाहिता के मायके वालों को लगी, जिसके बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़कर फरार हो गये। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भेलाही थानाध्यक्ष नितीन कुमार ने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिला के कंगली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगहा भवानीपुर के सबइठवा बहुअरवा निवासी जितेन्द्र पटेल ने थाना को आवेदन देकर दहेज के लालच में बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, सास-ससुर व परिवार के अन्य लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जिसमें बताया गया है कि बीते 15 मई 2023 को जितेन्द्र पटेल ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी की शादी पुरंदरा मौजे निवासी भरत पटेल के पुत्र मुन्ना कुमार पटेल के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। शादी के बाद पिंकी को एक बेटी पैदा हुई थी। जिसके बाद से ससुराल के लोग मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे और दहेज में सोना का सिकड़ी, मोटरसाइकिल और अंगुठी की मांग करते थे। बार-बार उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था, इस बीच बीते 12 नवंबर को बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गयी और साक्ष्य मिटाने की नियत से शव का दाह संस्कार करने की तैयारी में थे, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर जब हमलोग पहुंचे तो वे लोग फरार हो गये। इधर, इस मामले में भेलाही थाना ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता द्वारा प्राप्त लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपी मुन्ना कुमार पटेल, प्रेमी देवी, भरत पटेल, पतसिया देवी सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।