Friday, November 22

विश्व मधुमेह दिवस पर भारत विकास परिषद ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ,135 लोगों की हुई जांच

रक्सौल ।(vor desk)। विश्व मधुमेह दिवस पर भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में शहर के कौड़िहार चौक पर सौरभ होमियो फार्मेसी एवं आयुष जाँच घर के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सह
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर भारत माता एवं युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वन्देमातरम गायन से हुआ । इस मौके पर उपस्थित परिषद के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज
विश्व मधुमेह दिवस पर हम स्वयं जागरूक हों तथा अन्य लोगों को भी इसके गंभीर परिणामों के प्रति जागरूक करें। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 11 व्यक्ति में से एक व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित है।आज कल के भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में कार्य का तनाव , शारीरिक श्रम व संतुलित आहार की कमी के कारण अब तेजी से यह बीमारी पाँव पसार रही है । देश के आला मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें तो बदलते जीवन शैली व खानपान की वजह से न केवल बुजुर्ग बल्कि युवा एवं बच्चे भी इस बीमारी के गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा यह तो तय बात है कि एक बार मधुमेह की चपेट में आने से शरीर में कार्य क्षमता बेहद कम हो जाती है तथा किसी अन्य बीमारी अथवा घाव होने पर उन्हें ठीक होने पर काफी समय लगता है।मधुमेह के सम्बन्ध में जागरूकता , जीवन शैली में परिवर्तन , नियमित जाँच एवं उपचार व व्यायाम करना ही इस बीमारी से बचाव का सबसे सरल उपाय है। आज एक हम सबों को एक दूसरे को जागरूक करने का संकल्प लें तभी स्वस्थ भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है । इस मौके पर परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी एवं संगठन सचिव ने संयुक्त रूप से बताया कि भाविप सामाजिक कार्यक्रमों के साथ -साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा आमलोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करती है । आज इसी कड़ी में 135 से अधिक लोगों का ब्लडप्रेशर एवं ब्लड सुगर की जाँच की गयी । जाँच के दौरान बहुतेरे लोगों में ब्लड सुगर एवं ब्लडप्रेशर के लक्षण दिखाई दिया जिन्हें उचित चिकित्सीय सलाह के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलने का परामर्श दिया गया । इस मौके पर परिषद के सुनील कुमार ,अजय कुमार, राम एकबाल प्रसाद , सौरभ कुमार मोहम्मद आलम समेत अन्य सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!