रक्सौल।(vor desk)।’आओ मिल कर बाल दिवस मनाएं,देश की आने वाली पीढ़ी को समझाए!’ के नारे के साथ गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चिकनी के प्रांगण में एस एस बी 47 वी वाहिनी रक्सौल स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया एवम् प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस के अवसर पर मानव व्यापार ( ट्रेफिकिंग) बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल श्रम, जैसे मुद्दों पर बच्चों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इंस्पेक्टर सी आर बेनिवाल द्वारा बाल दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्कूली बच्चों को मानव व्यापार ट्रेफिकिंग, जैसी गम्भीर मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई और बचाव हेतु जागरूक किया ।साथ ही बालक बालिकाओं को गुड टच बैंड टच के बारे जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने मानव व्यापार, ट्रेफिकिंग, बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल श्रम, रोक थाम हेतु विषयों पर बच्चों एवम बच्चियों को जागरूक किया ।अपील किया कि ऐसी घटना की जानकारी मिलती है तो प्रयास संस्था के हेल्प लाईन नंबर –9289692023 या चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर –1098 पर कॉल कर के सूचित कर सकते हैं।
मौके पर स्कूल हेड मास्टर तहसील दार सिंह सहित टीचर महेश कुमार, विभा कुमारी, कुमारी सुजाता, रेखा कुमारी मौर्या, नीलम कुमारी, कमरून निशा, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम से प्रदीप कारजी एवम प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण से राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।