रक्सौल ।पूर्वी चंपारण।(vor desk)।एसएसबी महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने सोमवार को रक्सौल पहुच सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया ।इस दौरान आईसीपी में इंडो नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक की ।इस बैठक में आपसी समन्यवय स्थापित, कर सुरक्षा ब्यवस्था को और मजबूत करने,सीमा पार आने जाने वाले संदिग्ध लोगो पर पैनी नजर रखने , सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के साथ सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव जागृत करते हुवे आपसी सामंजस्य स्थापित कर अपने कार्यो को निर्वहन करने को एसएसबी के अधिकारियों को निर्देश दिया।इस दौरान अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी चर्चा हुई ।इस महत्वपूर्ण बैठक में नेपाल एपीएफ समेत बीओआई, एलपीआई, और कस्टम विभाग रक्सौल सहित सीमा क्षेत्र के विभिन्न विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।
इसके उपरांत महानिदेशक श्री प्रसाद मैत्री पुल का भी निरीक्षण किया, एसएसबी द्वारा किये जा रहे यात्री जांच का भी अवलोकन किया।एसएसबी की बीआईटी टीम के कार्यों का जायजा लेने और मैत्री पुल निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवागमन को सुचारू बनाए रखने पर बल दिया।इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को पुल की चौड़ाई बढ़ाने या और कोई बैकल्पिक ब्यवस्था करने की बात कही ताकि एसएसबी द्वारा की जा रही यात्री जांच से नेपाल आने जाने वाली गाडियो की कतार से जाम की समस्या उतपन्न न हो ,और आवागमन सहज व शुलभ हो सके ।उसके बाद पनटोका केम्प में जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया।सम्मेलन में उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया।इसके साथ ही जवानों को मक्का,ज्वार, बाजरा आदि अन्न यानी मिलेट्स का सेवन करने की बात कही ताकि जवान फिट रह सके ।हवाई अड्डा हेड क्वाटर पहुचने पर एसएसबी जवानों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया ,उसके बाद महानिदेशक श्री प्रसाद ने वृक्षा रोपण किया,उपरांत हवाई अड्डा हेड क्वाटर में हो रहे निर्माण कार्य के नक्शे का अवलोकन कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में एसएसबी आईजी नैयर हसनैन खान,एसएसबी डीआईजी एस सुब्रमण्यम, वीरगंज भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत डी एस मीना ,मोतिहारी जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात,एसएसबी कमांडेंट विकाश कुमार,एसएसबी कमांडेंट (मेडिकल)निशिकांत ,आईसीपी प्रबंधक प्रवीन कुमार,पर्सा जिला नेपाल के सीडीओ गणेश आर्याल, पर्सा एपीएफ एसपी राधेश्याम घिमाल,बारा एपीएफ एसपी संतोष बहादुर सिंह,भारतीय सेना के मेजर अभीजीत कुमार सिंह ,रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित,एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार , इमिग्रेशन अधिकारी अजित कुमार,एसएसबी डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्णा,प्रियदर्शन अगाले, नवीन कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर आर आर कश्यप सहित कई अधिकारियों मौजूद थे ।(रिपोर्ट: लव कुमार)