रक्सौल।(vor desk)।समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत रक्सौल जक्शन के यार्ड में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।शनिवार को रक्सौल स्टेशन के पास परेउआ रेलवे गुमटी के करीब गिट्टी लदे मालगाड़ी का डब्बा डिरेल्ड हुआ।परेउआ रेलवे गुमटी का फाटक काफी देर तक बंद रहा।जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।मालगाड़ी के डब्बा के डिरेल्ड होने से केवल रक्सौल यार्ड में गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा।जबकि सवारी गाड़ियों के परिचालन पर कोई असर नहीं हुआ।रक्सौल लगभग दो घंटे बाद बेपटरी हुए मालगाड़ी के डब्बा को ट्रैक पर लाया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज की तरफ से गिट्टी लदी एक मालगाड़ी रक्सौल जक्शन पर आई थी।जो आदापुर में गिट्टी गिराने के लिए जा रही थी।मालगाड़ी जब रक्सौल यार्ड में लाइन नंबर 5 पर चढ़ी।उसी दौरान परेउआ मुहल्ला के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल्ड हो गया और उसका तीन चक्का पटरी से उतर गया।मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलने के बाद रेलवे की राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची। मालगाड़ी के डब्बा को वापस रेल ट्रैक पर लाने का कार्य रेलवे की टीम ने शुरु किया और लगभग दो घंटा बाद मालगाड़ी के बेपटरी हुए डिब्बा को ट्रैक पर लाया जा सका।
इस कार्य में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप, पीडब्लूआई, सीडब्लूएस एस के गुप्ता, सीएलआई अशोक सिंह, एसएसई संकेत एस के प्रेमी के अलावे अन्य रेल कर्मी सक्रिय भूमिका में दिखे।