रक्सौल।(vor desk)।छठ पर्व के अवसर पर एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने एक ऐसा कार्य किया जिसने गरीबों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गई। जब गांव के लोग सूर्य की आराधना की तैयारी कर रहे थे, एसडीएम ने अपने दल-बल के साथ नगर परिषद क्षेत्र के कुष्ठ आश्रम सहित कई गावों में जरूरतमंदों और असहाय लोगों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए राशि से सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत हुआ, जिसमे साड़ी,धोती सहित अन्य वस्त्र वितरण हुआ।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व न सिर्फ सूर्य देवता की पूजा का प्रतीक है, बल्कि यह सभी को एकजुट होकर खुशियां बांटने का अवसर भी प्रदान करता है। बुजुर्गों ने एसडीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने समय बाद किसी ने उनकी मुश्किलों को समझा है। बच्चों की आंखों में चमक और गरीब परिवारों में खुशी देखते ही बन रही थी। इस कार्यक्रम ने गांव में एक नई ऊर्जा का संचार किया, और लोग एस डी एम के इस प्रयास को सराह रहे थे। इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम के बाद एस डी एम ने छठ घाट का भी निरीक्षण किया और सभी से पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उनका यह प्रयास गांव में छठ पर्व को और भी खास बना गया।उनके इस अभियान में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर ,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार आदि सक्रिय दिखे।