Friday, November 22

रक्सौल के ढाई दर्जन से अधिक शिक्षक बीपीएससी पास कर बने प्रधान शिक्षक!

रक्सौल।(vor desk)।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित ढाई दर्जन से अधिक नियोजित शिक्षक बीपीएससी से प्रधान शिक्षक की परीक्षा क्रैक किए है।शिक्षकों से शिक्षा विभाग द्वारा तरह तरह की परीक्षा लेकर उनके योग्यता को परखने की कवायद में नियोजित शिक्षकों ने जबरदस्त बाजी मारी है।प्राथमिक विद्यालयों में भारी संख्या में पूर्व से रिक्त प्रधान शिक्षकों के पद पर बहाली के लिए दशकों बाद बीपीएससी ने अपने मानक के आधार पर पिछले 29 जून को राज्यस्तरीय परीक्षा का आयोजित किया।इस परीक्षा में वैसे शिक्षकों ने हिस्सा लिया,जिनकी प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा अवधि पूरी हुई थी।इसके बाद भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों ने
बीपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।बीपीएससी के प्रधान शिक्षक की परीक्षा में एक साथ रामवि पनटोका के दो शिक्षकों ने कामयाबी हासिल किया है।इसमें प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,मुनेश राम शामिल है जबकि शिक्षक मदन प्रसाद यादव,चंदन कुमार,महेश कुमार,रमेश राम,संदीप कुमार,पवन कुमार,अनिल पाठक,राजू कुमार सिंह, मनिंद्र कुमार सिंह,संजय कुमार बैठा,उमाशंकर ठाकुर,अनिल कुमार,कमरुनिशा,मोतीलाल,फारुख अब्दुला,अरविंद कुमार, ईरशाद अली, रीना कुमारी,प्रियंका कुमारी,रामानुज कुमार,आनंदकिशोर,मणिभूषण कुमार,अब्दुल रहमान अंसारी,शंभू राम,रमेश कुमार,परशुराम बैठा,नरेंद्र कुमार,विक्रम प्रसाद यादव,प्रमोद कुमार,सुरेश कुमार प्रसाद,आकाश दयाल,सुमन कुमारी,
सहित अन्य ने बाजी मारी है।इतने भारी संख्या में शिक्षकों द्वारा बीपीएससी परीक्षा में पहली बार कामयाब होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षकों को शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर करने का सुझाव दिया है। बीईओ रंजना कुमारी ने कहा कि शिक्षकों में प्रतिभा की कमी नहीं है।वे हरेक चुनौतियों में लगातार सफल हुए है।ऐसे शिक्षकों के कारण ही प्रखंड क्षेत्र में शैक्षणिक बदलाव और शिक्षा के प्रति लोगों में रुझान बढ़े है।सभी शिक्षक काफी योग्य और परिश्रमी है।वही,बीपीएम ने भी इस उपलब्धि पर शिक्षकों की सराहना किया है।मौके पर एचएम छोटेलाल राय,गोपाल प्रसाद,राजेश कुमार,मनोज कुमार,जाने आलम,अरविंद कुमार,गीता रानी,इम्तेयाजुल हक,कुंदन कुमार, मो.सैफुल्लाह,बबिता कुमारी,कविता कुमारी,आसमा खातून,दीक्षा कुमारी,रेखा कुमारी सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!