अनुमंडल पदाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दी सुरक्षा मूलक कार्यो का आवश्यक दिशा निर्देश
रक्सौल । (vor desk )।अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने मंगलवार को रक्सौल नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घाटों के साफ-सफाई सहित सभी सुरक्षा मूलक कार्यों की जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, स्थानीय गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति एवं नियंत्रण कक्ष आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया साथ हीं, यह भी निर्देश दिया गया कि छठ घाटों के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पटाखे की बिक्री एवं प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
इस मौके पर आश्रम रोड छठ घाट पर सरिसवा नदी का भी जायजा लिया।उन्होंने शाम में नेपाल की ओर से नदी में गंदा जल प्रवाहित करने पर चिंता जताते हुए कहा की नेपाल प्रशासन से बात की गई है।आश्वासन मिला है कि छठ पर्व पर नदी का जल साफ मिलेगा।कुछ फैक्ट्रियों ने गंदा जल प्रवाहित कर दिया है।सुबह तक साफ पानी प्रवाहित हो रहा था।उन्होंने कहा कि इस बारे में ठोस पहल की जा रही है कि नदी में हमेशा साफ पानी ही प्रवाहित हो।इसको ले कर इंडो नेपाल बॉर्डर मीटिंग में चर्चा की जायेगी और स्थाई समाधान की पहल होगी।मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार,नगर पार्षद रवि गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।