रक्सौल।(vor desk)।पूर्व प्रधानाध्यापिका एवं लोकप्रिय शिक्षिका शारदा कुमारी का भव्य विदाई समारोह का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर हिंदी के प्रांगण में विद्यालय परिवार द्वारा शुक्रवार को किया गया,जिसमे माहौल भाव भावविह्वल हो गया।
इस दौरान विदाई समारोह में अपने संबोधन में प्राचार्य हरेंद्र राम ने कहा कि शिक्षक तो कभी अवकाश प्राप्त नहीं करते बल्कि अपने अंतिम सांस तक शिक्षा का ज्ञान दूसरों में प्रकाशित करने का प्रयास करते हैं । अपने दायित्व के प्रति हमेशा जागृत रहने वाली शिक्षिका शारदा देवी का आज विदाई हो रहा है,जिन्होंने, ना केवल विद्यालय के लिए बेहतर किया,बल्कि,स्कूल के बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ शिक्षा के लिए सदैव प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक फारूख अहमद ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने काम को समय पर पूरा करने वाली शिक्षिका आज रिटायर हो रही हैं, लेकिन शारदा कुमारी का प्रधानाचार्य के रूप में या एक शिक्षक के रूप में किया गया सराहनीय कार्य यह समाज और विद्यालय हमेशा याद करेगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षक व्यक्ति का निर्माण करता है ।व्यक्ति से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है । मेरा घर भागलपुर है और आज मैं दीपावली की छुट्टी में शारदा मैडम के सेवानिवृत्ति पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के का कारण नहीं गया हूं । शारदा मैडम बच्चों को तो ज्ञान देती ही थी लेकिन उनके कार्य निष्ठा से हम सभी शिक्षक बहुत कुछ शिक्षा लिए हैं ।यह मुझे बेटे जैसा प्यार करती थी ।आज हम शिक्षक नहीं अपने माँ को विदा कर रहे हैं ।इस मौके पर कई शिक्षक और शिक्षिकाएं फूट फूट कर रोने लगे ,बहुत ही भावुक क्षण उपस्थित हो गया ।कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के स्वागत गीत एवं विदाई समारोह के आयोजित कार्यक्रम कर सभी को बहुत भावुक कर दिया ।कार्यक्रम में हरेंद्र राम ,नवल यादव ,मोहम्मद इरशाद ,फारूक अहमद ,वकील अहमद ,अरविंद कुमार ,रौनक कुमारी ,रीना कुमारी शाहीन परवीन ,सोनी कुमारी ,निशा कुमारी ,नीलम देवी ,रुकसीदा ,विकास कुमार ,अमृता कुमारी ,चांदनी कुमारी ,राहुल कुमार ,शनद कुमार आदि उपस्थित थे ।शारदा कुमारी ने विद्यालय परिवार एवं सभी बच्चों को प्रति आभार एवं धन्यवाद दिया।