Saturday, November 23

जहरीली शराब के खिलाफ अभियान के तहत इस बार रक्सौल के सुगम परिवहन के गोदाम में छापेमारी, ट्रक पर लदे 1हजार लिटर स्प्रिट के साथ तीन गिरफ्तार!

रक्सौल।(vor desk)।बिहार के सीवान और अन्य जगहों पर जहरीली शराब मामले में पुलिस की नजर रक्सौल पर है और इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।जहरीली शराब निर्माण में रक्सौल से स्प्रिट की आपूर्ति का खुलासा होने के बाद पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात गंभीर हैं।

उनके निर्देश पर डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रक्सौल शहर के हरैया स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में खड़ी ट्रक से बार फिर भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद हुआ है।मामले में ट्रास्पोर्ट के ऑपरेशन मैनेजर सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्प्रिट की बरामदगी सुगम परिवहन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से किया गया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेटल पॉलिस के साथ यह स्प्रिट लाया गया था। जिसकी गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर गोदाम में खड़ी ट्रक से 20 ड्राम में रखे एक हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। साथ ही इस मामले में ट्रांसपोर्ट के कैशियर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कछवा थाने का जितेंद्र कुमार सिंह व ट्रांसपोर्ट का ऑपरेशन मैनेजर हरियाणा हिसार के भेड़िया थाने का भूप सिंह व यूपी के मुरादाबाद जिले के मनाढेर थाना के ट्रक ड्राइवर मो.मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है। जबकि ट्रांसपोर्ट मैनेजर नवीन सिंह मौके से भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगो ने पूछताछ में बताया है,कि यह ट्रक मुंबई के भिवंडी स्थित यूनीमैक्स केमिकल कंपनी से मेटल पाॅलिस का सामान लेकर रक्सौल पहुंची थी। जिसकी आड़ में स्प्रिट से भरा ड्राम छुपा कर रखा गया था।

कागजात की जांच में मेटल पाॅलिस मां कामख्या हार्डवेयर एंड पेंट दुकान के जीएसटी व पते पर आया था।इस मामले में एसआईटी की टीम पूरे सिंडिकेट के बैकवार्ड व फॉरवार्ड कनेक्शन को खंगालने में जुटी है।एसपी ने बताया कि सभी ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर पुलिस नजर रख रही है।स्प्रिट कारोबार में लगे लोगो की खोजबीन करने के लिए एक विशेष जांच टीम का भी गठन किया गया है।

उल्लेखनीय है,कि बीते 24अक्टूबर को रक्सौल के भरतिया कॉलोनी स्थित आईपी रोड लाइन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में छापेमारी में चार हजार लीटर स्प्रिट बरामद हुआ था। जांच में खुलासा हुआ कि ट्रांसपोर्ट में मशीनरी और पेंट की आड़ में स्प्रिट की तस्करी की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों में ट्रांसपोर्ट के मैनेजर अवधेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार, मुकेश कुमार और शिव जी सिंह शामिल हैं।पूर्वी चम्पारण के ही तुरकौलिया में ज़ब्त स्पिरिट के आरोपित के निशानदेही पर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में छापेमारी की गयी है।

आईपी रोड लाइंस छापेमारी में पुलिस ने केमिकल कंपनी और ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक ,मैनेजर सहित 20लोगों पर एफ आई आर दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!