मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk)। शराबबंदी वाले बिहार में शराब से मौत की घटनाओं के बाद पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है।जिले में अब शराब बरामदगी से आगे की करवाई होने लगी है।
ताजा मामले में मोतिहारी पुलिस और एक्साइज विभाग ने शराब कारोबार को लेकर भारत नेपाल सीमा स्थित रक्सौल में बड़ी कार्यवाई की है।इस दौरान पुलिस ने एक ट्रासपोर्ट गोदाम मे छापेमारीं कर हजारो लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया है ।साथ ही इस मामले में4हजार लिटर स्प्रिट सहित 5 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। स्प्रिट का उपयोग शराब बनाने में होने की आशंका के मद्देनजर गहन जांच और छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक,गुप्त सूचना पर मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था,जिसके बाद रक्सौल स्थित ट्रासपोर्ट गोदाम में छापेमारीं की गई ।जिसमे 3हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है ।
इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर सहित 5 कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमे रक्सौल निवासी मैनेजर अवधेश कुमार श्रीवास्तव,मनोज कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार ,रामगढ़वा निवासी मुकेश कुमार,यूपी आजमगढ़ मैनहाज पूर निवासी शिवजी सिंह शामिल बताए गए हैं।छापेमारी में रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा,हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार, रक्सौल एक्साइज थानाध्यक्ष अभिषेक आनंद आदि शामिल थे।
सूचना के मुताबिक,पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया स्थित शंकर सरैया चौक पर एक पिकअप की जांच में एक तस्कर को एक हजार लीटर स्प्रिट के साथ दबोचा गया था।इसके बाद मिले इनपुट पर रक्सौल में एसआईटी टीम ने छापेमारी की,जिसमे उक्त सफलता मिली।
हरैया थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट आई पी रोड लाइंस से 3000लीटर स्प्रिट जब्त हुआ।इस दौरान ट्रांसपोर्ट के कागजात एवं रजिस्टर आदि जब्त हुआ।
पुलिस पुछ ताछ में मैनेजर अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वीकार किया है कि पकड़ाए सभी व्यक्तियों एवं ट्रांसपोर्ट के मालिक के सहयोग से मेटल पौलिस के नाम से तथा फर्जी पता डाल कर स्प्रिट मंगवा कर विभिन्न क्षेत्र में सप्लाई किया जाता था।इसी कड़ी में बीते22अक्टूबर को 1000लीटर स्प्रिट तुरकौलिया तरफ भेजा जा रहा था।
मामले कि जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में बहुत ऐसे ट्रांसपोर्टर है जो केमिकल के नाम पर लाइसेंस बनवाया है और अवैध तरीके से स्प्रिट का काम करते हैं । पुलिस अब पूरे जिले के ट्रांसपोर्ट कंपनियों का लिस्ट तैयार कर जाँच करेगी ।
साथ ही इस मामले में ट्रासपोर्ट में इतनी बड़ी मात्रा में स्प्रिट कहाँ से आया है और कहाँ सप्लाई दिया जाना था इसकी जानकारी भी जुटा कर पुलिस अग्रतर कार्यवाई में जुटी हुई है ।उन्होंने बताया कि कुल 4हजार लिटर स्प्रिट के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इनके विरुद्ध हरैया थाना में मामला दर्ज कर गहन जांच और जरूरी करवाई शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि इस मामले में चकिया और मेहसी स्थित केमिकल ट्रांसपोर्ट गोदाम में छापेमारी भी की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल आधी रात में रक्सौल में 5 गिरफ्तारी के बाद फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज स्थापित करते हुए कामख्या हार्डवेयर एंड पेंट्स बलुआ टाल,बालाजी कलर स्टोर रक्सौल सहित4 स्प्रिट कारोबारी , 4 केमिकल कंपनी, 2 ट्रांसपोर्ट कंपनी, 3 लॉजिस्टिक कंपनियों को करवाई के दायरे में लिया गया है।