रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों पर हमला करने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर
एफआईआर दर्ज होने के दो घन्टे में पुलिस टीम ने हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार के नेतृत्व में दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार की शाम नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवानो पर तब हमला हुआ था, जब उन्होंने कबाड़ की तस्करी रोकने का प्रयास किया। रक्सौल नगर परिषद वार्ड7 के अहिरवा टोला क्षेत्र अंतर्गत बोर्डर पिलर संख्या 390/31के पास यह वाक्या हुआ।ड्यूटी पर श्री पाल और नवीन कुमार थे।उन्होंने झड़प में हमले से बचने के लिए आत्म सुरक्षा में फायरिंग कर दी ।एक खोखा मैत्री पुल के नेपाली हिस्से के पास बरामद हुआ।रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के अहिरवा टोला में दोपहर 3 बजे उक्त घटना घटी।इससे सीमा क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई ,तनाव कायम हो गया।घटना के बाद तस्कर तस्करी के समान के साथ नेपाल भागने में सफल रहे।सूचना के बाद दोनो देशों के सुरक्षा अधिकारी बॉर्डर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच की।
इस बीच,मामले को ले कर हरैया थाना में कांड संख्या 16/24 दर्ज किया गया है।जिसके नामज़द अभियुक्त जितु कुमार एवं ख़ुर्शीद आलम (दोनों साकिन अहीरवा टोला, थाना हरैया )की गिरफ़्तारी की गई है।घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात का पता लगाया जा रहा है।
इसकी पुष्टि एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक प्रेस नोट जारी कर देते हुए बताया की एसएसबी जवानो पर हमला के मामले में जांच और अग्रतर करवाई लगातार जारी है।इसी क्रम में दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक,ड्यूटी के दौरान एसएसबी47 वी बटालियन पंटोका के जवान को कुछ तस्करो द्वारा एक राय हो कर लाठी डंडे लोहे के रॉड से पिटाई और गाली गलौज करते हुए खींचकर नो मैन्स लैंड पर जा रहे थे,तभी जान बचाने के लिए एसएसबी के उक्त जवानों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई। तस्करो द्वारा मार पीट कर जवान नवीन कुमार को जख्मी कर दिया गया।वर्दी फाड़ दी गई।हथियार छिनने की कोशिश भी हुई।(रिपोर्ट: पीके गुप्ता)