Friday, November 22

एसएसबी और प्रयास संस्था द्वारा मानव तस्करी रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान

रक्सौल।(vor desk) मानव तस्करी रोधी ईकाई, क्षेत्रक मुख्यालय एस एस बी बेतिया जो 47 वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल में कार्यरत हैं एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के संयुक्त तत्वाधान में +2 नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालयों के विधार्थीयों हेतु नथुनी दुर्गा स्कूल प्रांगण में मानव व्यापार, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल मज़दूरी एवम बाल यौन शौषण रोक थाम हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंस्पेटर सी. आर. बेनिवाल द्वारा मानव व्यापार के तरीकों और उससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मानव व्यापार हमारे समाज के लिए अभिशाप है जिसमें हमारे समाज अनेक बच्चे बच्चियों को अपना शिकार बनाया जाता हैं। कम उम्र की बच्चे और बच्चियों और उनके परिवार को झांसे और प्रलोभन देकर बड़े बड़े महानगरों में ले जाकर देह व्यापार, बाल श्रम तथा अंगों की तस्करी जेसे कार्य को अन्जाम दिया जा रही हैं। इस अपराध को रोकने के लिए बच्चे बच्चियों और उनके परिवार को जागरूक होने की जरूरत है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा मानव व्यापार, बाल विवाह, बाल श्रम, एवं बाल यौन शौषण रोक थाम हेतु सभी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए बच्चे बच्चियों के सामान्य अधिकारों के बारे में बताया गया। जैसे जीवन जीने का अधिकार, शिक्षा एवं संरक्षण का अधिकार, स्वयं विकास तथा सामाजिक सहभागिता का अधिकार इत्यादी
सभी विषयों से अवगत कराते हुए गुड टच एवं बैड टच के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर अगर किसी बच्चे बच्चियों और उनके परिवार को सहयोग की आवश्यकता हो तो उसकी जानकारी चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 या प्रयास संस्था की हेल्प लाईन नंबर 9289692023 पर सूचित करें।

वही स्कूल शिक्षक राम किशोर बैठा द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी को शुभकामना देते हुए कहा कि मानव व्यापार एक बहुत बड़ी अपराध है जिसकी नियंत्रण को लेकर हमेशा हमारे स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता कार्यक्रम करने की जरुरत है, ताकि बच्चे बच्चियों जागरूक हो सके। वही एस एस बी 47 वीं बटालियन भेलाही कम्पनी इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार द्वारा मानव व्यापार ट्रेफिकिंग को लेकर बच्चे बच्चियों को बताया गया कि अपने माता पिता से जदा शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता अगर आप को किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो उसकी जानकारी अपने परिवार को दे या स्कूल शिक्षक को। कार्यक्रम को संबोधित करते भिलाही पंचायत मुखिया सुमन पटेल द्वारा बाल विवाह, मानव व्यापार ट्रेफिकिंग जैसे मुद्दों पर बच्चे बच्चियों और उनके अभिभावक को जागरूक होना जरूरी है तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया पति भुवन पटेल द्वारा मानव व्यापार ट्रेफिकिंग, बाल विवाह रोकथाम हेतु बच्चों एवम बच्चियों को विशेष रूप जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। मौके पर एसएसबी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम से अरविंद द्विवेदी, मिक्की कुमारी, सहायक उप निरीक्षक चमन लाल, प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार, स्कूल शिक्षक तथा जनप्रतिनिधि विकाश कुमार, नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय एवम एनजीएम स्कूल भेलाही के सैकड़ों बच्चे बच्चियों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!