रक्सौल ।(vor desk)। स्मार्ट मीटर के खिलाफ महागठबंधन के आंदोलन के बाद सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई दिख रही है।एक ओर बिहार सरकार ने रियायती दर पर विद्युत उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया है,वहीं,जगह जगह शिविर आयोजन का विद्युत विपत्र में सुधार को ले कर सुनवाई की जा रही है।वहीं,विरोध से परेशान विद्युत अधिकारी स्मार्ट मिटर को लेकर लोगो मे तरह तरह के अफवाह एवं भ्रम पर लोगों को समझा रहे हैं कि सही क्या है,क्या गलत।इसको ले कर रक्सौल विधुत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया की इसी अफवाह को दूर करने के लिए जगह जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जा रहा है। आज रामगढ़वा प्रखण्ड के रघुनाथपुर गाँव मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्य्म से स्मार्ट मिटर के बिलिंग, रिचार्ज, ऊर्जा बचत, ब्याज जैसे अनगीनत फायदे बताए। नुक्कड़ नाटक के बाद रघुनाथपुर पंचायत के ग्रामीणों की भ्रम की स्थित जो बनी थी अब स्पष्ट हो गईं । एक साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने स्मार्ट मिटर लगाने के लिए हामी भरी। वही पूर्व से स्मार्ट मिटर उपयोग कर रहे स्थानीय पंचायत समिति सदस्य पति राजू साह ने बताया की स्मार्ट मिटर लगाने के बाद हम पूर्ण रूप से संतुष्ट है। अब गलत बिल आने की कोई सम्भवना नही है। वही ग्रामीण सोनू कुमार ने बताया की आज की जरूरत है स्मार्ट मिटर। स्मार्ट मिटर लगने के बाद अब हमें बिल की पूरी जानकारी सही सही मिल रही है। वही रघुनाथपुर पंचायत के मुखिया पति जाने आलम ने कहा की स्मार्ट मीटर से हमे कोई शिकायत नही है। हम सभी ग्रामीण से अपील करते है स्मार्ट मीटर लगा कर स्मार्ट उपभोक्ता बने। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी साथ साथ डिविजन इंचार्ज प्रेम सागर पांडेय, कनीय अभियंता मो ग़ालिब , सेक्शन इंचार्ज लव कुमार चौबे, ग्रामीण मुकेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजेश पटेल, जेड अहमद , और रामनारायण साह शामिल थे।