रामगढ़वा।(vor desk)।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पनटोका मदरसा के पास बीते 3 अक्टूबर को सीएसपी संचालक चंदन कुमार से हुए लूट कांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के लाइनर सहित चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट के दौरान घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, गोली और घटना के समय पहने गए कपड़े और कुछ लूटे हुए नकदी रकम को भी बरामद किया है।
घटना के संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने जारी प्रेस नोट में बताया है कि 3 अक्टूबर को बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक चंदन कुमार से दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने अनाधुंध छापेमारी कर पहले लूट की घटना में शामिल लाइनर को उठाया और उससे पूछताछ की गई।
उसकी निशान देही पर लूट में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इनकी पहचान रामगढ़वा निवासी लाइनर कुणाल सिंह राम गढ़वा थाना क्षेत्र के प्रालोक पासवान उर्फ आर्यन और पलनवा थाना क्षेत्र निवासी सचिन कुमार,राजा कुमार के रूप में हुई है ।इन पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लूट की घटना में हम चार लोग शामिल थे। एसपी ने कहा की गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडे, थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।(रिपोर्ट:संदीप कुमार सिंह)