रक्सौल।(vor desk) ।नेपाल के मकवानपुर जिला स्थित रातों माटी पुलिस चेक पोस्ट से 11 करोड़ 43 लाख 57हजार रुपए के अवैध सोना के साथ दो भारतीय नागरिकों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विशेष सूचना मिलने के बाद प्रहरी उपनिरीक्षक विश्वराज खड़का के नेतृत्व में प्रहरी टोली ने हथौड़ा उपमहानगरपालिका वार्ड-15 रातोमाटे चेकपोस्ट स्थित पूर्व-पश्चिम सड़क खंड के पथलैया से हथौड़ा की तरफ आ रहे बागमती प्रदेश 02-047 प 7803 नंबर की स्कूटर को रोककर जांच किया गया। इस दौरान भारत के महाराष्ट्र के सांगली जिला के दिघंची,पुजारी वाड़ा निवासी 27 वर्षीय राहुल भीटीहाल और 25वर्षीय अजीनाथ कूटी के शरीर की तलाशी में सोना बरामद हुआ। उन्होंने शरीर के विभिन्न हिस्सों में काले टेप और रुमाल बांध कर सोना छुपा रखा था।जांच में कुल 8 किलो 243 .970 ग्राम सोना निकला, जिसकी कीमत 11 करोड़ 43 लाख 57 हजार 878 रुपए 650 पैसा आंकी गई है।मकवानपुर के एसपी विश्वराज खड़का ने बताया कि ये पहले भी 2किलो सोना की सप्लाई नेपाल के काठमांडू में कर चुके हैं।इस बार भी वे तस्करी के सोना के साथ काठमांडू जा रहे थे,जिस क्रम में शनिवार की सुबह3बजे इन्हे पकड़ लिया गया।इससे पहले बिहार के पूर्वी चंपारण के निवासी सुजीत सर्राफ को करीब68लाख के 490ग्राम 880मिली ग्राम सोना के साथ पकड़ा गया था।