रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के नशा अड्डों पर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।एक बार फिर पुलिस टीम ने भारी मात्रा में नशा के लिए प्रयोग होने वाला इंजेक्शन बरामद किया है।उक्त नशा अड्डे पर काफी दिनो से नशा का इंजेक्शन देने का धंधा चल रहा था। जहां नेपाल से भी नशा लेने के लिए युवक युवतियां पहुंचते थे।शहर के मुख्य पथ पर यह धंधा सरेआम चलता था,जहां शौचालय में छुप कर वे नशा लेते थे।गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान तीन ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के कड़े रुख के बाद हुई छापेमारी में यह बड़ी सफलता मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई है।जिसमे नशीला इंजेक्शन 60पीस(डाइजीपाम, नुफिन, एबॉट),सिरिंज 77पीस (उपयोग किया हुआ),नशीला इंजेक्शन शीशी 255पीस(उपयोग किया हुआ) बरामद हुआ।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रक्सौल शहर के मेन रोड हनुमान मंदिर स्थित शौचालय के पास भारी मात्रा में नशीले पदार्थ का उपयोग किया जा रहा है।इसको ले कर छापेमारी की गई।जिसमे उक्त सफलता मिली।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए ड्रग्स माफिया की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर निवासी रंजित कुमार, रक्सौल निवासी विकास मलिक,नेपाल के तेहराथुम,सग्रांति निवासी जयेंद्र कुमार के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा,सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार,प्रकाश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बता दे कि मुख्य पथ स्थित हनुमान मंदिर के पास शौचालय और आस पास एरिया में नशीली दवा का कारोबार होता आ रहा है।इसको ले कर रक्सौल पुलिस ने पूर्व में भी छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया था।नशा कारोबार पर लगाम लगाने को ले कर नशा अड्डे पर पुलिस की लगातार छापेमारी और नशा के सौदागरों की गिरफ्तारी के साथ जारी करवाई से रक्सौल के आम लोगो में सकारात्मक प्रक्रिया है ।