Saturday, November 23

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने रामगढ़वा के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े लूट लिया 2 लाख रुपये और लैपटॉप, एसपी ने गठित की एस.आई.टी !

रामगढ़वा।(vor desk)।बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार को रामगढ़वा के एक सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 2 लाख रुपये और लैपटॉप ,बैंक का चेक आदि लूट लिया।बताया गया कि सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से दिन में 11बजे हथियार के दम पर लूट पाट हुई।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने एस. आई .टी गठित किया है,जिसमे रामगढ्वा और रक्सौल थानाध्यक्ष सहित मोतिहारी पुलिस की टीम को शामिल किया है।

रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रामगढ़वा में सीएसपी संचालक चंदन साह से अज्ञात अपराधियों ने दो लाख की लूट कर ली है। इसकी सूचना चंदन साह ने रामगढ़वा पुलिस को दी है।

बताया गया है कि घटना की सूचना पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार रामगढ़वा थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार , पलनवा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के साथ घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

इधर, लूट के शिकार सीएसपी संचालक चंदन कुमार ने बताया कि वह रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भटवलिया चौक पर सेंट्रल बैंक का सीएसपी चलाता है। गुरुवार को लगभग 11 बजे की घटना है। वह रामगढ़वा स्थित आवास से बैग में दो लाख रुपये और लैपटॉप,चेक लेकर मोटर साइकिल से सीएसपी पर जा रहा था। रास्ते में पंटोका मदरसा के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इसको रोक लिया। एक अपराधी बाइक पर बैठा हुआ था और दो अपराधी सड़क पर खड़े थे। तीनों के मुंह मास्क से ढका हुआ था।इसमें एक अपराधी ने इसके कनपटी पर पिस्टल लगा दिया और दूसरा चाकू का भय दिखाकर आसानी से रुपये भरे बैग को छिन लिया।उन्होंने मारने की धमकी भी दी।

तीनों अपराधी घटना को अंजाम देकर फिर कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क से होकर फरार हो गए। इसने बताया कि वह रामगढ़वा स्थित अपने आवास से रुपये लेकर सीएसपी पर जा रहा था। चंदन कुमार शिवनगर सतपिपरा निवासी मनोज साह का पुत्र है। अपराधियों की मोटर साइकिल पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था और आगे AC लिखा हुआ था।

इस घटना की जैसे रामगढ़वा पुलिस को सूचना मिली थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। वहां जाकर थानाध्यक्ष के द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और लोगों से पूछताछ भी किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपराधियों को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस लगातार जांच और छापेमारी की कार्रवाई में जुटी हुई है।(रिपोर्ट/संदीप कुमार सिंह)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!