रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल प्रखंड अंतर्गत हरनाही पंचायत के मसनाडीह में गुरुवार को सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रक्सौल के लिए दो मंजिला प्री-फैब संरचना भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
इस दौरान उपस्थित क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्सौल में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है।बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एन डी ए सरकार का रक्सौल के लिए यह बड़ी सौगात है।आज सीएम द्वारा शिलान्यास होना रक्सौल वाशियों के लिए हर्ष की बात है।
प्री-फैब संरचना की भवन से लैब की सुविधा मिलेगी, यह पहल छात्रों के बेहतरी के लिए सराहनीय कार्य है।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल गीता कृष्णा, कनीय अभियंता नवीन कुमार, हरनाही मुखिया म० जफीर, मण्डल अध्यक्ष मृतुन्जय सिंह, रक्सौल विधानसभा सदस्यता प्रभारी राकेश कुशवाहा, भाजपा नेता मोती बैठा, शक्ति केंद्र प्रमुख चिरंजीवी प्रसाद, कमलेश कुमार, प्रतीक कुमार समेत सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।