रक्सौल।(vor desk)। इंडो नेपाल बोर्डर के रास्ते इन दिनों बड़े पैमाने पर सोना की तस्करी जारी है।इस सूचना पर नेपाल पुलिस ने विशेष जांच अभियान में भारी मात्रा में सोना की खेप बरामद किया है।जिसकी कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है।मामले में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक,सीमावर्ती रक्सौल से लगे वीरगंज स्थित बस पार्क से हेतौडा की ओर जा रहे एक इवी माईको बस को रोक कर जांच की गई जिसमे उक्त सफलता मिली।मकवानपुर पुलिस टीम ने त्रिभुवन राज मार्ग के रातों माटी चेक पोस्ट पर हुई जांच में शंका के आधार पर उक्त माइक्रो बस में भारतीय नागरिक की जांच की।जिसमे बिहार के पूर्वी चंपारण के फुलवरिया के बरेवा निवासी सुजीत सर्राफ (34) के झोला के साथ ही शरीर में छुपा कर रखे गए अवस्था में सोना की खेप बरामद हुआ।
इसमें सोने की पांच पिस बिस्किट ,एक सिकड़ी बरामद हुआ।जिसका कुल वजन 490 ग्राम 880मिली ग्राम मापा गया।मकवानपुर के एसपी विश्वराज खड़का ने बताया कि पकड़े गए सुजीत सर्राफ को गिरफ्तार कर जांच और अग्रतर करवाई की जा रही है।सोने की कीमत 67,34,544रुपए आंका गया है।जिसे बारा जिला के पथलैया स्थित राजस्व अनुसंधान कार्यालय को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बता दे कि इन दिनों भारत से नेपाल में सोने की तस्करी जोर शोर से जारी है।बोर्डर पर कस्टम, एसएसबी,पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद सीमा पार कर नेपाल में हुई सोने की बरामदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।वहीं,खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)