रक्सौल ।(vor desk)।आज सर्वपितृ विसर्जन अमावस्या तिथि एवं गाँधी जयंती के पुनित अवसर पर भारत विकास परिषद की रक्सौल शाखा द्वारा अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत गरीब , असहाय , मजदूर , रिक्शा चालक एवं नि:शक्त 600 लोगों को भोजन कराया गया। भारत विकास परिषद रक्सौल के बैनर तले यह कार्यक्रम रक्सौल डाकघर के सामने संपन्न हुआ । गौरतलब है कि भारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा बीते सोलह महीने से हर महीने की चार तारीख को अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत हजारों लोगों के बीच नि:शुल्क भोजन वितरित किया जाता रहा है । आज कार्यक्रम के प्रारंभ में वन्देमातरम गीत के उपरांत राष्ट्रपिता महात्मागाँधी के तैल्य चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात भोजन वितरण प्रारंभ हुआ । इस मौके पर उपस्थित परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि आज सर्व पितृ विसर्जन अमावस्या तिथि एवं गाँधी जयंती के पुनीत अवसर पर कल से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के मद्देनजर चार तारीख के बजाय आज दो तारीख को ही अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत नि:शुल्क भोजन वितरित किया गया। दोनों ही उत्तरदायित्व धारियों ने नगर परिषद रक्सौल द्वारा कार्यक्रम स्थल जल टैंकर की आपूर्ति के लिए आभार प्रकट किया साथ ही परिषद का यह भी संकल्प दुहराया कि रक्सौल शाखा आगे भी नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संकल्पबद्ध है । इस मौके पर परिषद के अवधेश सिंह ,सीताराम गोयल ,विनोद रौनियार ,नरेश मित्तल, ध्रुव सर्राफ, अजय मस्करा ,विष्णु मस्करा, सुनील कुमार ,भगवती सर्राफ आदि ने भोजन वितरण में उल्लेखनीय योगदान दिया । इसकी जानकारी परिषद के सचिव सह मीडिया प्रमारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।