रक्सौल। (Vor desk)। रक्सौल समेत सीमाई इलाके में 155वा गांधी जयंती धूम धाम से विभिन्न कार्यक्रमो के बीच मनाई गई।इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सिद्धत्त से याद किया गया और उनके आदर्शो को अपनाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर जहां वीरगंज में भारतीय महा वाणिज्य दूतावास में महा वाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीणा के नेतृत्व में गांधी जयंती मनाई गई और जीवन एवं दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को अपनाने के साथ ही दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया।
वहीं,शहर के लक्ष्मीपुर में राजद नेता राम बाबू यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को धूम-धाम से मनाई गई। इस दौरान रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि पूरे देश में जब अंग्रेजों द्वारा आम लोगों पर अत्याचार बढ़ गया था, उसी क्रम में चंपारण में नील की खेती होती थी, जिसे अंग्रेजी हुकूमत को काफी आमदनी होता था, जिसमें काम करने वाले रूप में हमारे चंपारण वासियो को पसीना के साथ-साथ खून भी बहाना पड़ता था। जब महात्मा गांधी जी चंपारण आए और उन्होंने देखा की अधिकांश लोगों के शरीर पर कपड़ा नहीं है, भरपेट खाना तो छोड़ दीजिए शरीर पर आधा कपड़ा ही रहता था, तब से वह संकल्प लिए कि जब तक हमारे देशवासियों को पूरे शरीर पर कपड़ा नहीं होगा, तब तक मैं एक ही धोती में रहूंगा और उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन चंपारण से शुरू की। यह सत्याग्रह आंदोलन ऐसा रूप ले लिया कि पूरे देश में अंग्रेजों के खिलाफ एक मुहिम चला। यह बहुत बड़ा आंदोलन साबित हुआ। इसमें अंग्रेजी हुकूमत को झुकना पड़ा और देश छोड़ने पर उनको मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम लोग उनके जयंती मना रहे हैं। वहीं कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था ‘जय जवान जय किसान, उनको भी हम लोग नमन करते हैं और आज हम लोग शपथ लिए की बापू के बताए हुए रास्ते पर चलें। मौके पर राजद प्रवक्ता रवि मस्करा, व्यवसाय प्रकोष्ठ के सुनील कुशवाहा, रक्सौल प्रभारी मोहम्मद सैफुल आजम, पूर्व मुखिया संजय पांडे, जिला महासचिव राजेश कुमार, किसान सेल के अध्यक्ष अवधेश यादव, देवीलाल बैठा, विनोद यादव, मुमताज आलम, उप मुखिया बिजली रावत, मुमताज खान, राजेश महतो, मोहम्मद असलम, कन्हैया महतो, मोहम्मद एजाजुल हक आदि मौजूद थे।
इधर, रक्सौल के नागा रोड स्थित न्यू पशुपति आदर्श विद्यालय के प्रांगण में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर एक गाँधी झांकी प्रस्तुत की गई ।इसमें महात्मा गांधी बने शिवाय कुमार उनके किरदार को जीवंत किया और संदेश दिया कि जाति पाती से ऊपर उठ कर देश के लिए एकजुट होईये।वहीं,उन्होंने यह भी संदेश दिया कि बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो,बुरा मत करो।
इस क्रम में गाँधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वंदना कुमारी को सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी के रूप में प्रथम स्थान प्रदान किया गया । झांकी में भाग लेने वाले बाल कलाकार शिवया कुमार, आकाश कुमार, अनन्या कुमारी, इत्यादि रहे। इस मौके पर शहर के मनोज कुमार,अमित कुमार,राजीव कुमार, सुरेश कुमार, ब्रजेश कुमार एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाया उपस्थित थे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रवींद्र मिश्रा ने किया एवं मंच का संचालन ब्रजेश कुमार भारती ने किया।