Saturday, November 23

रक्सौल आईसीपी बाईपास फ्लाई ओवरब्रिज पर ऑयल टैंकर ने कार को रौंदा,शिक्षक अन्नू सिंह की मौत

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल आईसीपी बाईपास के बाद आईसीपी फ्लाई ओवर ब्रिज हादसों का का केंद्र बन चला है।आए दिन हो रही दुर्घटना के बीच मंगलवार की रात्रि एक शिक्षक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई।तेज गति से आ रही ऑयल टैंकर ने कार को रौंद दिया।दुर्घटना इतना विभत्स था कि सुजुकी कार संख्या बीआर 22ए आर7668 के परखच्चे उड़ गए हैं।आस पास खून पसरे देख कर दिल दहल जा रहा था।
इस दुःखद हादसे से क्षेत्र में जहा शोक की लहर है,वहीं,स्थानीय नागरिक पुलिस प्रशासन से लाइटिंग सिस्टम,मोड की बैरीकेटिग और ट्रैफिक प्रबंधन की मांग कर रहे हैं,ताकि,दुर्घटना को रोका जा सके।

बता दे कि मंगलवार की देर रात्रि करीब 9 बजे रक्सौल बाईपास रोड स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज पूल पर कार और ऑयल टैंकर के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत में कार चालक की मौके पर मौत हो गई।जबकि रक्सौल आईसीपी की और से आ रही ऑयल टैंकर का चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला।जानकारी के मुताबिक,घटना के बाद काफी देर तक अन्नू सिंह खून से लथपथ हो कार में छटपटाते रहे।यदि त्वरित इलाज की व्यवस्था होती,तो, जान बच भी सकती थी।

सूत्रों ने बताया की स्थानीय लोगों और परिजनो ने सूचना के बाद घटनास्थल पहुंचे और अन्नू कुमार सिंह को रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर,ऑयल टैंकर को पुलिस नियंत्रण में ले कर जांच और अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,जिसके बाद परिजन अंत्येष्टि की तैयारी में जुटे हुए हैं।मोहल्ले में शोक का माहौल है।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि मृत कार चालक की पहचान रक्सौल नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं 1 निवासी बागेश्वरी प्रसाद के पुत्र अन्नू कुमार सिंह(54)के रूप में हुई है।घटना तब घटी जब वे ट्यूशन पढ़ाने के बाद भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाले आईसीपी बाईपास सड़क होते घर लौट रहे थे।वे प्राइवेट स्कूल शिक्षक होने के साथ एक सामाजिक संस्था में भी सक्रिय थे।हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि मामले में जांच और आवश्यक करवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!