Saturday, November 23

स्मार्ट मीटर को लेकर राजद ने दिया एक दिवसीय महाधरना,राजद नेता कपिल देव राय ने कहा-स्मार्ट मीटर नही चीटर, जन पीड़ा को नजरंदाज करने वाले नीतीश सरकार को उखाड़ फेकेगी बिहार की जनता!

रक्सौल।(vor desk) । राजद ने राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत रक्सौल प्रखंड में स्मार्ट मीटर एवं जमीन सर्वे सहित विभिन्न मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरते हुए मंगलवार को एक दिवसीय महा धरना प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किया, जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन कुमार यादव ने किया।

इस दौरान महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि आम जनता को सही मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा सरकार प्रयोग कर रही है। स्मार्ट मीटर में डायरेक्ट आम लोगों को खून चूस जा रहा है। सरकार स्मार्ट मीटर को चेंज करें, अन्यथा 200 यूनिट बिजली निःशुल्क करे। हमारा बिहार राज्य पिछड़ा एवं गरीब राज्य में आता है, जो सुखी एवं संपन्न राज्य है, उसमें ₹4 या 5 प्रति यूनिट तक बिजली बिल है और हमारे राज्य में 6 रुपए से ऊपर तक है। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों की सरकार है। आज रक्सौल अनुमंडल में चारों तरफ बाढ़ से धान का फसल नुकसान हो गया है, इसको अविलंब जांच करा कर किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाए।

वहीं,राजद के वरीय नेता कपिल देव राय ने कहा कि यह स्मार्ट मीटर नही चीटर है।यह गरीब जनता का खून चुसवा मीटर है।इसको हटाने के लिए बिहार भर में धरना प्रदर्शन हुआ है।यह आंदोलन की शुरुवात भर है यदि सरकार ने जनता की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो व्यापक आंदोलन होगा। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को उखाड़ फेंका जायेगा।

वहीं,राजद नेता प्रमोद राय ने तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में यदि 2025में महागठबंधन सरकार बनी तो बिहार में रहने वाले प्रत्येक परिवार को 200यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी।

जबकि,राजद नेता सह पूर्व मुखिया मदन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट मीटर का जन विरोध हो रहा है।यह शोषण करने का औजार है।जनता त्राहि त्राहि कर रही है।विरोध के बाद सरकार रोज सफाई दे रही है,लेकिन,करतूत छिपने वाला नही है।उन्होंने कहा कि अब स्मार्ट मीटर,बिहार की कुव्यवस्था और तानाशाही के खिलाफ सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी।जनता को जबाब देना होगा,सुधार करना होगा।उन्होंने कहा कि अगली सरकार बिहार में महागठबंधन की होगी।जनता एनडीए सरकार से ऊब चुकी है और इसे बदलने का मन बना चुकी है।

मौके पर वरीय राजद नेता कपिलदेव राय,विधानसभा प्रभारी सैफुल आजम, व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, प्रमोद राय,पूर्व मुखिया मदन गुप्ता, प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम,जिला पार्षद पति मंजू साह, प्रमोद राय,सुभाष यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष अरमान आलम,किसान सेल से संजय यादव, अवधेश यादव,दिनेश राम, युवा अध्यक्ष मोहम्मद अरमान आलम, नवीन यादव,अनुज पटेल, रॉबिन यादव, ओमप्रकाश दास, मुमताज आलम, किशन यादव, मोहम्मद एजाज, समिति लालबाबू प्रसाद, साधु राम, मुमताज खान, अजय यादव, प्रभु राम, विकास यादव, राजकिशोर कुशवाहा, वीरेंद्र पटेल, अमलेश यादव, छात्र राजद से संदीप कुमार, रामाशंकर यादव, विकु कुमार, मनोज यादव, झूलन पटेल ,रितेश कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!