रक्सौल। (Vor desk)। पूर्वी चंपारण जिले में नए एसपी के आने के बाद नशा कारोबारियों की शामत आ गई है। नशा करोबार के लिए चर्चित रक्सौल शहर में एसपी के निर्देश पर शहर के आश्रम रोड एवं पड़ा परेउआ दो जगहों पर छापेमारी किया गया ।इस करवाई से शहर में नशा कारोबारियों में हड़कंप रहा।
इधर,पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक,तस्कर के निशानदेही पर शहर के बड़ा परेऊआ के मो.नईम के यहां छापेमारी की गई । जहां पर पुलिस को 1 किलो92ग्राम चरस(मूल्य 3लाख27हजार600रुपए ) एवं 208 ग्राम स्मैक (मूल्य 3लाख12हजार रुपए)बरामद हुआ। साथ ही 8 स्मैक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक एवं चरस का अंतराष्ट्रीय मूल्य करीब साढ़े 6 लाख 39हजार600रु बताया जाता है। इस मामले में 8स्मैक सप्लायर धरे गए, जिसमे में दो नेपाल , एक पश्चिमी चम्पारण एवं 5 सप्लायर रक्सौल के निवासी है। ये सभी सप्लायर नईम के घर से ब्राउन सुगर, स्मैक एवं चरस की पुड़िया बनाकर मैत्री पुल, डंकन रॉड, भरतिया धर्मशाला, आश्रम रॉड, प्रेम नगर, गांधी नगर , नेपाली स्टेशन क्षेत्रो में सप्लाई का कार्य करते थे। इन तस्करो की पहचान पश्चिम चंपारण के भंगाहा निवासी हसनैन ठाकुर, रक्सौल निवासी साहिल गुप्ता,राजन गुप्ता,प्रिंस कुमार,प्रदीप कुमार,विवेक कुमार,नेपाल के बारा जिला के कलैया निवासी आयुष कुमार सिंह और सुमित गुप्ता के रूप में हुई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने जारी प्रेस नोट में बताया है कि पुलिस छापेमारी में न केवल 8नशा कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई,बल्कि,तस्करी रोकने में भी सफलता मिली।इस मामले में हरैया थाना में 12नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मादक पदार्थ की तस्करी का मुख्य सरगना मोहम्मद नईम ,उसकी पत्नी,पुत्री और दामाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ,सब इंस्पेक्टर मदन सिंह,सब इंस्पेक्टर उत्तम कुमार आदि की टीम ने छापेमारी किया।उन्होंने कहा कि जिले में पूर्ण नशा बंदी और नशीले पदार्थो के रोक थाम के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।
इधर,मंगलवार की शाम पुलिस टीम ने अचानक आश्रम रोड स्थित नशा अड्डे पर छापेमारी की गई।रक्सौल के आश्रम रोड में अचानक हुई पुलिस छापेमारी से खलबली रही।एक निजी स्कूल के गेट पर कायम नशा के अड्डे पर पहुंची पुलिस टीम ने घंटो जांच और पुछ ताछ किया है।उक्त अड्डे पर पहले भी छापेमारी और गिरफ्तारी होती रही है।सूत्रों के मुताबिक,नशा कारोबारियो ने निगरानी के लिए जगह जगह सिसिटीवी कैमरा लगा रखा है।विगत वर्ष2022में नशा कारोबारियों के बीच हुए गैंगबार में इस अड्डे पर चाकूबाजी भी हुई थी,जिसमे कई लोग घायल हुए थे।ड्रग बार के रूप में चर्चित इस अड्डे पर स्थानीय युवाओं के साथ ही नेपाल से बड़ी संख्या में नशा का सेवन करने युवक युवतियां भी पहुंचते हैं।नशीली दवा के साथ अन्य भी इंतजाम होने की चर्चा जोरों पर है।हालाकि,पुलिस ने करवाई के बारे में खुलासा नहीं किया है।
बता दे कि रक्सौल नशा कारोबार को लेकर काफी दिनों से बदनाम सा हो गया था। लेकिन नए एसपी स्वर्ण प्रभात के करवाई के बाद नशा कारोबारियों एवं तस्करो में हड़कंप मचा है। पिछले दिनों कुख्यात तस्कर मोहम्मद असलम और नशा कारोबारी रिजवान की हुई गिरफ्तारी के बाद नशा कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई हो रही है।इसको देखते हुए रक्सौल के बुद्धजीवी एवं व्यपारी वर्ग एसपी के कार्यो की सराहना कर रहे है।