रक्सौल।(vor desk)।पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सोमवार को रक्सौल जंक्शन का निरीक्षण किया।उन्होंने ट्रेन से उतरने के बजाय विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।मुजफ्फरपुर,मोतिहारी, पनियहवा होते नरकटियागंज से सीतामढ़ी होकर समस्तीपुर जाने के क्रम में रक्सौल पहुंचे।विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में जीएम स्पेशल इंस्पेक्शन ट्रेन सोमवार की शाम रक्सौल जंक्शन पर पहुंची।बताया गया कि इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
उन्होंने रेलमार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओएचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा और संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया। महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस क्रम में नेपाल में हुई अविरल वारिश के कारण आए बाढ़ का भी जायजा लिया और रेल ट्रैक,पुलो की स्थिति देखी। उनके साथ समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बता दे कि महाप्रबंधक सिंह के आगमन को लेकर रक्सौल स्टेशन पर सुबह से ही साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आगमन को ले कर रेलवे स्टेशन के सभी प्रभाग के वरीय अधिकारी स्टेशन पर मुस्तैद रहे। नरकटियागंज से रक्सौल पहुंचने के बाद महा प्रबंधक श्री सिंह स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से बाहर नहीं उतरे। हालाकि,स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी आगवानी में मौजूद रहे। रक्सौल जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर करीब दो मिनट रूकने के बाद जीएम स्पेशल इंस्पेक्शन ट्रेन आदापुर, छौड़ादानो , घोड़ाशहन ,बरगनिया,सीतामढ़ी होते समस्तीपुर के तरफ प्रस्थान कर गयी।