Wednesday, November 27

चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत ने किया इंटीग्रेडेड चेक पोस्ट का निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों के साथ रक्सौल बॉर्डर का लिया जायजा,दिए कई निर्देश!

रक्सौल।(vor desk)। चंपारण पुलिस प्रक्षेत्र (बेतिया) के डीआईजी जयंत कांत शुक्रवार को अचानक रक्सौल बॉर्डर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने पंटोका स्थित इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।वहां,पूर्वी चंपारण के एपी स्वर्ण प्रभात, डीएसपी धीरेंद्र कुमार, आइसीपी प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की।जिसमे इंडो नेपाल बॉर्डर इश्यू पर चर्चा की और आवश्यक जानकारी जुटाई।इस दौरान उन्होंने जाली नोट तस्करी, ड्रग्स एंड नारकोटिक्स और क्रॉस बॉर्डर क्राइम को रोकने का निर्देश दिया।

इधर,उन्होंने इंडो नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण कर भागोलिक जानकारी भी ली।उनके अचानक पहुंचने पर चर्चा रही कि क्या बोर्डर पर कुछ खास होने वाला है?बारिश को ले कर रेड एलर्ट के बीच उन्होंने इंडो नेपाल बॉर्डर पर दोनो ओर के अधिकारियों के बीच आपसी ताल मेल बिठा कर कार्य करने पर भी जोर दिया और सीमा क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को हर पल मुस्तैद रहने का निर्देश भी दिया।

बता दे कि सितंबर माह में जाली नोट के साथ नजरे आलम सहित तीन युवकों के पकड़े जाने और कश्मीर के सरफराज के मोतिहारी पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए जाने,हाल ही में रक्सौल थाना के एक दरोगा और चौकीदार की निगरानी द्वारा गिरफ्तारी, नकरदेई के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के शराब सेवन और रिश्वत लेने का विडियो वायरल होने, ड्रग्स तस्कर असलम की गिरफ्तारी जैसे मामलों से रक्सौल बॉर्डर की गतिविधियां इन दिनों चर्चा के केंद्र में है और सीमा की संवेदनशीलता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!