रक्सौल। (Vor desk)। बिहार में शराब बंदी के बीच शराब सेवन करते हुए विडियो वायरल होने के बाद नकरदेई थाना के दारोगा कृष्ण कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही जांच में मामले की पुष्टि के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।इससे पुलिस पर भरोसा बढ़ा है।
वहीं,दूसरी ओर बिहार पुलिस ने पुलिस अपराधी गठजोड़ पर भी चोट करते हुए वायरल विडियो प्रकरण की गहन तहकीकात की और सच्चाई का उद्भेदन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर माफिया असलम अली उर्फ असलम मिया को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ रक्सौल के कॉलेज रोड स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है।असलम आदापुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख लालमुन नेशा का पति है।वह मूल रूप से नकरदेई सिरिसिया का रहने वाला है।वह रामगढ़वा थाना कांड संख्या 21/22का अभियुक्त है, जिसमे पुलिस तलाश रही थी।वहीं,यूपी के बस्ती के कोतवाली थाना कांड मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का वारंटी भी है।दोनो मामला एनडीपी एस एक्ट का है।पांच थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर असलम को गिरफ्तार किया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर यह करवाई हुई है। एसपी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर शराब पीने का विडियो वायरल होने के बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया।साथ ही मामले की रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच की गई।जांच और पुछ ताछ में शराब पीने और रिश्वत लेने की बात सामने आई।जिसके बाद दारोगा कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेजने की करवाई की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि मामले में गिरफ्तार अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स माफिया असलम मिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है। उस पर आदापुर थाना में चार और रक्सौल में दो केश दर्ज हैं।इसमें चार केश एनडीपीएस , एक डकैती और एक शराब से जुड़ा है।
इधर, रक्सौल में प्रेस कान्फ्रेस में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि असलम मिया (पिता खैराती मियां) ने ही अपने आवास पर गिरफ्तार गुरुवार को दारोगा कृष्ण कुमार यादव को शराब पार्टी में बुलाया था। वहीं विडियो बनाया गया था। वीडियो के सत्यापन के क्रम में सामने आया कि मो असलम केस संख्या 11/24 को दारोगा से मैनेज करना चाह रहा था। डायरी मेंटेन करने व इस केस से असलम को बरी करने के लिए अपर थाना ध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव को शराब पिलाई गई।पैसा दिया गया। जाम छलकाते दारोगा जी के वायरल हुए वीडियो के बाद पूर्वी चम्पारण के एसपी के द्वारा पूछताछ में इन्होंने मो असलम के रक्सौल कालेज रोड स्थित घर पर शराब पीने और पैसे लेने की बात को स्वीकार किया था और इनके सूचना पर ही देर रात्रि मो असलम के रक्सौल स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी।
पांच थानों की पुलिस ने की छापेमारी करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स माफिया व डॉन के नाम से विख्यात आदापुर के पूर्व प्रमुख पति मो. असलम को उनके रक्सौल स्थित आवास पर बीती रात एकाएक पांच थानों की पुलिस टीम पहुंची। जहां मो. असलम अपने आवास पर मौजूद था। जहां से छापेमारी के दौरान मो. असलम को गिरफ्तार करते हुए 900 ग्राम चरस, 214 ग्राम ब्राउन शुगर, 1 लाख 99 हजार 250 रुपये भारतीय मुद्रा, 54 हजार रुपये नेपाली मुद्रा व 2 मोबाइल बरामद किया गया है। इधर,असलम की गिरफ्तारी के बाद एसपी के कड़े तेवर और माफियाओं के विरुद्ध सख्त करवाई को ले कर सकारात्मक चर्चा हो रही है।वह इसलिए कि मो असलम स्थानीय राजनीति में भी काफी सक्रिय रहा हैं और इनका रसूख भी राजनीतिक दल में अच्छा माना जाता है।इनकी पत्नी आदापुर प्रखंड की प्रमुख रह चुकी हैं।बताया जाता है कि इसके पहले भी वह दो बार जेल जा चुका है।
चर्चा है कि जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह नशे में भूत था। फिलहाल मो असलम की गिरफ्तारी से तस्करों धंधेबाजों में खौफ है।वही इसकी गिरफ्तारी के बाद यह भी चर्चा जोर से चल रही है,कि असलम के पूर्व में भी रामगढवा,आदापुर नकरदेई,छौड़ादानो व रक्सौल थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियो के गहरे ताल्लुक रहे है,जिसकी सत्यता ऊचस्तरीय जांच के बाद ही सामने आ सकता सकती है।
गौरतलब है कि आदापुर का नकरदेई सीरिसिया स्मैक के धंधा का गढ़ है, जहां यह कारोबार औद्योगिक पैमाने पर चलता है। जहां से भारत सहित नेपाल में भारी पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई की जाती है ।पैसों के बल पर वर्षों से काला साम्राज्य चलाता रहा है।