रक्सौल। (Vor desk)।भारत नेपाल सीमावर्ती रक्सौल नशीली दवा के कारोबार और तस्करी का बड़ा अड्डा बन चला है।पूर्वी चम्पारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपनी पोस्टिंग के बाद कहा कि नशा कारोबार और तस्करी पर अंकुश लगेगा।इसके ठीक बाद आदापुर के नकरदेई सिरिसिया माल में 112स्मैक और ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर शेख करमुल्लाह उर्फ फैदर को गिरफ्तार किया गया,जिसके बाद गैंग में खलबली मच गई है।
इधर, हरैया थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 200/24 के आरोपी मो रिजवान आलम को गिरफ्तार किया है। उस पर रक्सौल में कोरेक्स कफ सिरप जैसी प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबार में शामिल रहने का आरोप है। पुलिस उसे तलाश रही थी।
हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मो. रिजवान आलम कांड संख्या 200/24में नामजद आरोपी है। इससे पहले इस केस में रोहित कुमार नामक युवक की गिरफ्तारी की गयी है। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बता दें की विगत 10जून 2024को रक्सौल के परेऊवा रेल फाटक के पास से रक्सौल के मौजे निवासी रोहित कुमार साह को 4कार्टून में रखे 360 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तत्कालीन हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में पकड़ा गया था।
(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)