Saturday, November 23

22से28सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक और प्रशिक्षण!

 

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल प्रखंड के लौकरिया स्थित  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्सौल  पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में आगामी 22से28सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए पोलियो वैक्सिनेटर प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।  

जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी डा आफताब आलम ,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार बीएमसी यूनिसेफ अनिल कुमार ,आशा प्रबंधक सुमित कुमार तथा सभी वैकसीनेटर  ,आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी सम्मिलित हुए।बैठक में  गर्मी को देखते हुए दवा की गुणवत्ता एवं रखरखाव की विशेष जानकारी देते हुए बताया गया कि 0 से 05 साल के सभी बच्चे को पोलियो की दो बूंद  दवा जरूर पिलाए ।सभी दल का  कार्य समय से संचालन हो,इसका ख्याल रखें।

इधर, राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक आयोजित हुई।जिसमे पोलियो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई।इस बैठक की अध्यक्षता अस्पताल उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने की।उन्होंने कहा कि घर घर जा कर शून्य से पाँच वर्ष के शिशु,बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जायेगी।एक भी बच्चा ना छूटे, वरना सुरक्षा चक्र टूट जायेगा।उन्होंने अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम  है,जिसमे सभी जन प्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,धार्मिक गुरुओं,स्वयं सेवकों का सहयोग जरूरी है।

बैठक में एनएसएस,एनसीसी,एसएसबी ,कम्युनिटी मोब्लाइजर के सक्रिय सहभागिता पर बल दिया गया ।भेलाही के मुशहरवा व रक्सौल के मनोकामना मन्दिर के पास तोरण द्वार लगाने का प्रस्ताव रखा गया।साथ ही प्रखंड के सभी क्षेत्रों में जागरूकता के लिए पोलियो जागरूकता रैली निकालने का भी निर्णय हुआ।इस बैठक में मेडिकल ऑफिसर डा अजय कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,आशा प्रबंधक सुमित कुमार,डब्लूएचओ के एफएम राकेश कुमार झा,सीडीपीओ राखी कुमारी ,महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम, ज्योति रानी,मंजू कुमारी,प्रयास संस्था की जिला समन्वयक आरती कुमारी,वोलेंटियर राज गुप्ता,स्वच्छ रक्सौल  संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह,वॉलेंटियर असलम अली,बीआर सी से अवधेश कुमार सिंह,डंकन की मैथ्यू ढकाल,बबिता, रक्सौल  डी लर संघ के पप्पू आलम,आदि मौजूद थे।इधर,राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए  रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्यवेक्षकों  प्रशिक्षण सह र उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत टिकाकरण सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!