मोतीहारी/रक्सौल।(vor desk)। नजरे आलम उर्फ नजरे शमशाद तीन युवकों से खुफिया एजेंसी की पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई हैं। नेपाल बॉर्डर से 1.95 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ नजरे सद्दाम सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।मो.नजरे शमशाद भागलपुर के इशाकचक का रहने वाला है। वहीं शमशाद के साथ गिरफ्तार दो अन्य तस्कर मो.वारिश और मो.जाकिर हुसैन हैं।मो.वारिश भोजपुर जिला के सहार का रहने वाला है।वहीं मो.जाकिर हुसैन पटना के सिगोड़ी का रहने वाला है। बरामद जाली नोट की खेप पाकिस्तान से नेपाल और फिर नेपाल से तस्करी के माध्यम से भारतीय परिक्षेत्र में पहुंचाये जाने की बात तस्करों ने बतायी हैं।सूत्रों की मानें तो इस काले कारोबार के तार जम्मू-कश्मीर तक जुड़े हुए हैं।आगामी विधानसभा चुनावों में भी आरोपियों की अशांति फैलाने की प्लानिंग की बात कही जा रही है।
नेपाल से होती थी सप्लाई
इसमें नजरे सद्दाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। नजरे सद्दाम ने बताया है कि नेपाल के धोरे गांव के दो सगे भाई जाली नोट सप्लाई करते हैं, जो कई बार बार्डर पार कर के रक्सौल के भेलाही में जाली नोट की खेप देते थे। वहीं कई बार नजरे सद्दाम खुद नेपाल के धोरे गांव में जाकर जाली नोट की खेप को हासिल करता था।
कश्मीर तक पहुंचता थे नकली नोट
एजेंसी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नजरे सद्दाम ने कई बार कश्मीर तक रुपया की खेप पहुंचाने की बात भी बताई है। तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया है कि नेपाल के धोरे गांव से संतोष सहनी से रुपया लेकर कश्मीर के अनंतनाग के सरफराज को रुपया की डिलीवरी देता था।
कश्मीर में भी आरोपी से पूछताछ जारी
सरफराज उन रुपया को कश्मीर में अशांति फैलाने के काम मे लगाता था। कश्मीर में चुनाव है जिसको लेकर माहौल बिगाड़ने के लिए जाली नोट कश्मीर पहुंचाए जा रहे थे। मोतिहारी से इनपुट मिलने के बाद कश्मीर के अनंतनाग में सरफराज से इंटिलिजेन्स एजेंसी पूछताछ कर रही है। पकड़े गए तीनों युवकों में से जाकिर उर्फ मुमताज मोतिहारी के रक्सौल और छतौनी के होटलों में कई बार कई दिनों तक रुक चुका है। मोतिहारी में रुके रहने के दौरान जाकिर उर्फ मुमताज की गतिविधियों को अब बारीकी से खुफिया एजेंसी खंगालने में जुट गई है। इस मामले में हर एंगल से जांच जारी है।
क्या कहा एसपी ने
मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि खुफिया इनपुट पर बंजरिया थाना इलाके के शंकर ढाबा के पास टीम लगाई गई। नेपाल बॉर्डर से आने के क्रम में इन्हे दबोच लिया गया।तीनो बिना नंबर की बाइक पर थे। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग से 500 रुपए के जाली नोटों के 4 बंडल मिले। इनकी कीमत एक लाख 95 हजार 500 रुपए है।
एसपी ने कहा कि जिस बाइक से यह लोग आ रहे थे, वह चोरी की थी। पूछताछ में इन्होंने नेपाल से नकली नोटों की खेप जम्मू लेकर जाने की बात स्वीकार की है।
एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इनके पाकिस्तान कनेक्शन की जांच की जा रही है। साथ ही कहा कि नोटों को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चुनाव में खपाने की मंशा का भी पता लगाया जा रहा है।जांच पूरी होने के पहले कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)