रक्सौल।(vor desk) जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला वाणिज्य कर विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य एवं अभी तक की उपलब्धि के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा बताया गया कि मोतिहारी अंचल का माह अप्रैल 2024 से माह अगस्त 2024 तक का कुल लक्ष्य 141.84 करोड़ है जिसके विरूद्ध 86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्सौल अंचल का माह अगस्त तक का लक्ष्य 39.56 करोड़ है जिसके विरूद्ध 97.6 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त है।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कर संग्रहण में तेजी लायें एवं लक्ष्य को प्राप्त करें। डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य योजना बनाकर शेष माहों का लक्ष्य प्राप्ति शत- प्रतिशत सुनिश्चित करें।बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, जिला राजस्व प्रभारी रश्मि सिन्हा और वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।