रक्सौल।(vor desk)।सोमवार को छोटा परेउवा ब्लाॅक रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के सभागार में 28 वें वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर बैठक सम्पन्न की गई।
पूजा के संरक्षक मंटू गुप्ता, प्रोफेसर अखिलेश दयाल और उपेन्द्र साह उर्फ मुखिया जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ 28 वें वर्ष उड़ीसा के कोणार्क मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल निर्माण लगभग 2 किलोमीटर तक लाइट सौन्दर्यीकरण और श्रद्धालु भक्तगणों के लिए विभिन्न सुविधाएं दी जायेगी। विगत 27 वर्षों से घोड़ासहन नहर कैनाल के प्रवाहित जल धारा के बीच भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है जो दोनों चम्पारण के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहता है।
सर्वसम्मति से अध्यक्ष राहुल रावत, सचिव शिवपूजन साह, संरक्षण कमेटी में प्रोफेसर अखिलेश दयाल, मंटू गुप्ता, उपेन्द्र साह उर्फ मुखिया जी,मंजू साह,सिकन्दर साह,नागेश पांडेय,धुरेन्द्र साह,मनोज साह, यमुना साह, मुख्य सदस्यों में विशाल रावत,प्रिंस चौहान, अनिकेत चौहान,रवि रावत,रवि कुमार, नितेश चौहान, मुन्ना कुमार,रिषभ रावत, धर्मेन्द्र चौहान,आयुष मिश्रा,छोटू दास,सुरज रावत, मुन्ना चौहान, वरुण रावत,सचिन पटेल,केशव पटेल, विवेक चौहान, अरमान अली, कलाम अली,आशिफ अली,समीर राज, शिवनारायण यादव शामिल थे।